BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

जिले में NCC के 53 बच्चों ने ए सर्टिफिकेट पाने के लिए दी परीक्षा, पढ़ें पूरी खबर

जिले में NCC के 53 बच्चों ने ए सर्टिफिकेट पाने के लिए दी परीक्षा, पढ़ें पूरी खबर
Share

हासमुंद | एनसीसीस के जूनियर विंग व जूनियर डिविजन के 53 बच्चों ने एक सर्टिफिकेट पाने के लिए परीक्षा दी। यह परीक्षा बृजराज पाठशाला में आयोजित संपन्न हुई। परीक्षा में महासमुंद आदर्श बालक उमा विद्यालय व गोडबहाल के 23 कैडेट शामिल थे। यह परीक्षा प्रदेश सहित मध्यप्रदेश में एक साथ आयोजित हुई। एनसीसी के सेकंड अफसर चमन लाल चंद्राकर ने बताया कि ए सर्टिफिकेट के लिए प्रतिवर्ष परीक्षा आयोजित होती है। यह परीक्षा एनसीसी ज्वाइन करने के दूसरे वर्ष के कैडेट देते हैं। इस वर्ष 9 फरवरी को आयोजित की गई थी। पीएससी परीक्षा होने के कारण बृजराज-पाठशाला में परीक्षा आयोजित की गई। महासमुंद आदर्श बालक उमा विद्यालय से बालक वर्ग जूनियर डिवीजन से 23 कैडेट व बालिका जूनियर विंग से 5 कैडेट शामिल थे। इसी प्रकार गोडबहाल से बालक वर्ग से 9 एवं बालिका वर्ग से 14 कैडेट शामिल थे। सभी कैडेटों ने लिखित परीक्षा दी। यह परीक्षा 500 अंकों की हुई। इसमें सिविल, कम्यनिकेशन, हथियार, सैन्य, इतिहास संबंधी प्रश्न पूछे गए थे। लिखित परीक्षा के बाद कैडेटों ने प्रैक्टिकल परीक्षा दी। इसमें सभी कैडेटों के ड्रील एवं हथियार के संबंध में पूछे। इस परीक्षा को रायपुर स्थित 27 वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक मानसिंग व धरमवीर में संपन्न कराई। इस दौरान एनसीसी के थर्ड अफसर विवेक वर्मा गोडबहाल शामिल थे। मिलेगा ये लाभ थर्ड अफसर ने बताया कि ए सर्टिफकेट पाने वाले कैडेटों को नौकरी व कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए बोनस अंक दिया जाता है। ए सर्टिफिकेट पाने वाले कैडेटों को सैन्य, आर्मी, पुलिस, नगर सैनिक की नौकरी में दो-दो अंक बोनस के रूप में मिलते हैं। इसी प्रकार कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए भी बोनस अंक दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि ए सर्टिफिकेट की परीक्षा के लिए प्रतिवर्ष कैडेट परीक्षा देते है और पास होते हैं। इन कैडेटों को पिछले दो वर्षों तक ट्रेनिंग दी इसके बाद परीक्षा देते हैं। 

 

 


Share

Leave a Reply