BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

सहकारी बैंक से निकाले गए 90 हजार रुपये बाइक के बैग से उठाईगिर ले भागे, सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा वाक्या, जाने कहा की है एक खबर

सहकारी बैंक से निकाले गए 90 हजार रुपये बाइक के बैग से उठाईगिर ले भागे, सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा वाक्या, जाने कहा की है एक खबर
Share

कोरबा | एक ग्रामीण के बाइक के बैग से बदमाशों ने 90 हजार की उठाईगिरी कर ली। ग्रामीण बैंक से रुपये निकालकर बैग में रखा था। हेलमेट भूल जाने के कारण बैंक के अंदर गया। इस बीच एक उठाईगिर बैग से रुपए निकाल भागने लगा। जैसे ही लोगों ने उसे पकडऩे की कोशिश की, वह दौड़कर बाइक में पहले से ही तैयार खड़े अपने साथी के साथ बैठकर चंपत हो गया।

जानकारी के अनुसार पाली थानांतर्गत चैतमा के बम्हनीखुर्द में रहने वाला अमर सिंह कंवर पिता विशंभर सिंह कंवर 61 वर्ष अपनी बाइक से पाली के सहकारी बैंक पहुंचा था। धान बेचने के बाद उसने पैसे बैंक में जमा किए थे। घर में शादी होने से पैसा निकालने गुरुवार की दोपहर 12.30 बजे बैंक पहुंचा था। अमर सिंह बैंक से 90 हजार रुपये निकालने के बाद उसे गमछे में लपेटकर बाइक के बैग में रख दिया। इस बीच उसे याद आया कि वह हेलमेट बैंक में भूल गया है। हेलमेट लेने वह बैंक के अंदर गया। वापस लौटने पर उसने देखा कि बाइक के बैग से 25 से 30 साल का युवक नकदी निकाल रहा था। यह देख अमर सिंह ने शोर मचाना शुरू कर दिया, लेकिन कुछ ही दूर पर उठाईगिर का एक और साथी हेलमेट पहनकर बाइक में बैठा हुआ था। उसने भी हेलमेट पहना और अपने साथी के साथ बैठकर फ रार हो गया। अमर सिंह ने उसका पीछा किया, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद दोनों उसकी नजर से ओझल हो गए। निराश अमर ने इसकी शिकायत पाली पुलिस से की है। पाली थाना प्रभारी राजेश पटेल ने बताया कि बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में उठाईगिर की तस्वीर सामने आई है। इस आधार पर उनकी पतासाजी की जा रही है। पुलिस आरोपित युवकों के खिलाफ  धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है। दो दिन पहले ही पाली के तीन मोबाइल दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया था। इसके बाद उन्होंने कटघोरा के भी एक मोबाइल दुकान को निशाना बनाते हुए मोरगा की ओर निकल गए। पुलिस अभी इन चोरों की तलाश कर ही रही थी कि इस बीच यह हादसा हो गया।
 


Share

Leave a Reply