सब स्टेशन में लगी भीषण आग, कैपेथिटर बैंक जल कर हुई खाक, जाने कहा की है यह घटना....
महासमुंद। झलप स्थित 132/33 केवी सब स्टेशन के कैपेथिटर बैंक में मंगलवार शाम आग लग गई। इससे कैपेथिटर बैंक पूरी तरह जल गई। आग लगने का कारण अज्ञात है। घटना की जानकारी मिलते ही केंद्र में उपलब्ध फोम और फायर सेफ्टी सिस्टम से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग बढ़ती गई। पिथौरा नगर पंचायत को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से करीब पौन घंटे में आग पर काबू पाया गया। बिजली विभाग के एई पिंटू भारती ने बताया कि आग लगने के कारण झलप, तेंदूकोना, बावनकेरा, रायतुम और नरतोरा क्षेत्र में बिजली सप्लाई प्रभावित रही। आग पर काबू पाने के तत्काल बाद यूनिट चेंज कर सप्लाई चालू की गई।