नाबालिग युवती ने बच्चे को दिया जन्म, आरोपी ने किया शादी से इंकार, आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज
रायपुर | शादी का प्रलोभन देकर आरोपी युवक द्वारा नाबालिग युवती के साथ लगातार संंबंध बनाकर उसे गर्भवती करना और फिर युवती द्वारा बच्चे को जन्म देने के बाद उसके साथ शादी करने से इंकार करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर नेवरा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।
पुलिस सूत्रों से आज मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कोटा नेवरा निवासी 17 वर्षीय एक युवती का गांव में रहने वाला महेन्द्र पाल पिता रामदास नामक युवक के साथ करीब पिछले करीब डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग था। इस दौरान आरोपी ने युवती को शादी करने का प्रलोभन देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाया, जिससे पीडि़ता गर्भवती हो गई। गर्भवती पीडि़ता ने 24 मार्च 2020 को एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद युवती ने जब आरोपी को शादी करने के लिए कहा तो आरोपी ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद पीडि़ता ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में आरोपी युवक के खिलाफ पास्को एक्ट धारा 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।