रायपुर में एक बदमाश ने शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी
रायपुर, शहर में फोकट में शराब पीने के लिए नशेडिय़ों द्वारा आए दिन लोगों को परेशान किया जाता है। अशांति फैलाकर उत्पात करने वाले लोगों की संख्या में रोज वृद्धि होने के कारण शहर के आम लोगों का शांति के साथ जीना मुश्किल हो गया है। आजाद चौक थाने से मिली जानकारी के अनुसार अमर सिंह आयु 32 वर्ष पिता जसवंत सिंह निवासी शीतला मंदिर के पास रामकुंड से भोला निषाद ने दारू पीने के लिए पैसा मांगा। पैसा नहीं देने पर प्रार्थी के साथ आरोपी ने गाली गलौज कर नुकीली चीज से गले में वार कर जान से मारने की धमकी दी। उक्त मामले में आजाद चौक थाने ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506, 323 एवं 327 के तहत मामला कायम किया है। वहीं गुढिय़ारी थाने से मिली जानकारी के अनुसार दीपक मानिकपुरी आयु 24 वर्ष पिता ज्ञानेश्वर मानिकपुरी निवासी विकासनगर गुढिय़ारी आरोपी शुभम नायक एवं उसके साथियों ने शराब पीने के लिए पैसा मांगा पैसा नहीं मिलने पर आरोपियों ने प्रार्थी की जमकर पिटाई की डंडे से चोट पहुंचाई एवं उसे जान से मारने की धमकी दी। उक्त मामले में गुढिय़ारी थाने ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506, 327 एवं 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।