रिटायर्ड फौजी के घर निकला पांच फीट लंबा साँप कमोड से लिपटा देख उड़ गये उनके होश फिर क्या हुआ पढ़े पूरी खबर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को ढेबर पिंक सिटी में निवासरत एक सेवानिवृत्त फौजी के घर के कमोड में पांच फीट लंबा सांप लिपटा हुआ था। उसे देखते ही, वे घबरा गए। तत्काल उन्होंने आस-पड़ोस के लोगों को सूचना दी। मौका पर पहुंची नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी की टीम ने इसे रेस्क्यू किया। इसकी पहचान भारतीय नाग के तौर पर हुई है, जो जहरीला होता ही है, आक्रामक भी होता है। भारत में इसके काटने से सबसे ज्यादा मौतें होती हैं।
रेस्क्यू के दौरान भी नाग बेहद आक्रामक था
शुक्रवार दोपहर पिंक निवासी एमआर तुली ने जैसे ही बाथरूम का दरवाजा खोला, उनका नाग से आमना-सामना हो गया।बुजुर्ग फौजी उस वक्त घर में अकेले थे। तत्काल वे भागते हुए घर के बाहर निकले, लोगों को सूचना दी। 15 मिनट के अंदर-अंदर नोवा नेचर के रेस्क्यू सदस्य मोइज अहमद और एम. सूरज पहुंच गए। 5 फीट लंबे नाग को काबू करने में काफी समय लगा।