BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

राजधानी में विद्युत चोरी रोकने 28 हजार विद्युत कनेक्शनों की आकस्मिक जॉच, पढ़ें पूरी खबर

राजधानी में विद्युत चोरी रोकने 28 हजार विद्युत कनेक्शनों की आकस्मिक जॉच, पढ़ें पूरी खबर
Share

रायपुर | छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी द्वारा प्रदेष के करीब 57 लाख विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली देने लेटेस्ट टेक्नालाजी को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके साथ ही सस्ती बिजली की सहज उपलब्धता भी सुनिष्चित करने विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया है। इस दिषा में आगे बढ़ते हुये विद्युत चोरी, एवं दुरूपयोग को रोकने के लिये प्रदेषभर में आकस्मिक जॉच अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत कंपनी के सतर्कता विभाग की टीम ने प्रदेशभर में 28 हजार से अधिक विद्युत कनेक्शन की जॉच की। जिसमें 1720 विद्युत कनेक्सनों में बिजली चोरी का प्रकरण बनाया गया। ऐसे मामलों में लिप्त उपभोक्ताओं से 4 करोड़ 71 लाख रूपये की वसूली की गई। कंपनी के सतर्कता विभाग द्वारा जिला स्तर पर भी जॉच दल बनाये गये हैं।

पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ला एवं डिस्ट्रीब्टयूषन कंपनी के एमडी मोहम्मद केसर अब्दुल हक ने ग्रामीण एवं शहरी मैदानी अधिकारियों को विद्युत चोरी जॉच अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बिजली चोरी एवं अवैध कनेक्सनधारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही भी की जाये। कंपनी के सतर्कता विभाग के प्रतिवेदन में बताया गया कि बिजली चोरी के प्रकरणों में लिप्त 212 उपभोक्ताओं के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई। ऐसे मामलों में से 120 प्रकरण को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है। रायपुर सिटी सर्किल-एक के अन्तर्गत 24 तथा सिटी सर्किल-दो में 20 उपभोक्ताओं के विरूद्ध बिजली चोरी का प्रकरण बनाया गया। 
कंपनीज के चेयरमेन श्री शुक्ला ने कहा कि उपभोक्ता हित में पॉवर कंपनी के बढ़ते कदम में उपभोक्ताओं का समुचित सहयोग आवष्यक है। बिजली चोरी/दुरूपयोग एवं बकाया राषि वसूली के दौरान अप्रिय स्थिति से बचने के लिये उपभोक्तागण विद्युत का वैद्य कनेक्षन लेकर समुचित रौषनी और सुरक्षित जीवन के हकदार बने। चालू विद्युत लाईनों में हुक करके बिजली की चोरी अनेक विद्युत दुर्घटनाओं को जन्म देती है जिससे धन-जन की भी हानि होती है। राज्य शासन द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को प्रथम 400 यूनिट बिजली की खपत पर आधे दर पर भुगतान की सुविधा दी गई है। अत: घरेलू उपभोक्ता अवैध विद्युत कनेक्षन और बिजली चोरी से दूर रहकर शासन की योजना का लाभ उठायें।  
 

 



Share

Leave a Reply