गणेश विसर्जन उपरांत उत्कर्ष गणेशत्सव समिति चंगोराभाठा द्वारा विशाल महाभण्डारे का आयोजन किया गया
रायपुर :- गणेश विषर्जन उपरांत उत्कर्ष गणेशत्सव समिति चंगोराभाठा द्वारा विशाल महाभण्डारे का आयोजन किया गया जिसमे हजारो संख्या में लोगो ने भगवान श्री गणेश की जय जय कार कर प्रशाद ग्रहण किये
मुख्य रूप से हमारे मार्गदर्शक संरक्षक देव देवांगन सत्या ऑटो पार्ट्स चंगोराभाठा वार्ड 67 की पार्षद श्रीमती ममता सोनू तिवारी प्रशांत पाण्डेय सूर्यकांत पटेल उमाशंकर देवांगन खिलेश देवांगन भूदेव देवांगन राहुल वर्मा मोहित चौधरी विशाल चौधरी साधक वर्मा हर्ष साहू आलोक वर्मा गिरीश वर्मा अक्की ऐड़े अवि ऐड़े हिमांशु ठाकुर दीपांशु ठाकुर आशुतोष पटले भोला रविन्द्र एवं समस्त समितियो के सदस्यों के सहयोग से भंडारा सम्पन्न हुआ