छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

बड़ी खबर रायपुर: गैस एजेन्सी दिलाने का झांसा देकर युवक से लाखों रुपये की ऑनलाईन ठगी, जांच में जुटी पुलिस

 बड़ी खबर रायपुर: गैस एजेन्सी दिलाने का झांसा देकर युवक से लाखों रुपये की ऑनलाईन ठगी, जांच में जुटी पुलिस
Share

रायपुर। गैस एजेन्सी लेने के चक्कर में युवक ऑनलाईन 8 लाख 77500 रुपये की ठगी का शिकार हो गया। घटना की शिकायत डीडीनगर थाने में दर्ज की गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार चंगोराभाठा रायपुर निवासी चंद्रभान देवांगन 31 वर्ष पिता यशवंत देवांगनने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि प्रार्थी 3 माह पूर्व हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारर्पोरेशन लिमिटेड के वेबसाईड डब्लूडब्लूडब्लू एलपीजी वितरक चयन डॉट इन पर ऑनलाईन गैस एजेन्सी के लिये आवेदन किया था। 18 फरवरी 2021 को सुबह करीब 10.30 बजे प्रार्थी के मोबाईल नंबर पर मोबाईल नंबर क्रमांक 88728-77037 के धारक ने कॉल करके अपना नाम कुशाल जैयसवाल बताकर कहा कि आप गैस एजेन्सी के आवेदन किये है उसमें आपका दस्तावेज लगेगा। जिसके बाद आरोपी ने पीडि़त को मोबाईल क्रमांक 85850-60*** नंबर से दस्तावेजों की जानकारी एवं मेल आईडी वाट्सप किया। जिसके बाद वह समस्त दस्तावेजों को मेल कर दिया। फिर आरोपी ने एपुवल लेटर वाट्सप के माध्यम से भेजा जिसमें 19500 रुपये एवं खात क्रमांक हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड एकाउन्ट नंबर 50100369343*** आईएफएससी कोड ब्रांच एन बांद्रा वेस्ट  मुंबई एचडीएफसी बैंक में जमा करने बोलने पर 19500, रूपये ऑन लाईन जमा कर दिया। जिसके बाद अरथारईजेशन के नाम पर 45,500 रूपये मांगा जिसे आन लाईन खाता में जमा किया। इसके बाद 1,75,000/- रूपये मांग की  जिसे वह दो किस्तों में 90,000रूपये,85000 करके जमा कर दिया। फिर उसने सिलेन्डर स्टाक के लिये अमानती राशि 6,37,500/- रूपये जमा करने को कहा जिसे प्रार्थी ने आरोपी के द्वारा दिये गए हिन्दुस्तान कारर्पोरेशन लिमिटेड के नाम से बतराए खाते में जमा करा दिया। इस तरह से अलग-अलग कर कई बार में पीडि़त से ऑन लाईन 01.03.21 कुल 8 लाख 77,500/- रूपये जमा करा ठगी कर लिये। इसके बाद भी आरोपी गैस एजेन्सी मिलने का आश्वासन देकर लगातार पीडि़त को अलग-अलग मोबाईल नबंर क्रमांक 8872877037, 8585060782 एवं मोबाईल नबंर 7481099072 से  कॉल कर रहे है। पीडि़त को शंका होने पर वह मंदिर हसौद स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम मे जाकर इस संबंध में जानकारी लिया तब पता चला कि इस प्रकार की प्रक्रिया नही होती है। अज्ञात आरोपियों ने उसे गुमराह कर लाखों रुपये ठगी कर लिया है। 


Share

Leave a Reply