छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

बड़ी खबर: नाबालिक का अपहरण करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर

बड़ी खबर: नाबालिक का अपहरण करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर
Share

महासमुंद। हेमलाल सागर पिता बिसर सागर उम्र 50 वर्ष निवास ग्राम खोखसा थाना बसना ने थाने में रात्रि लगभग 08:00 बजें आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की उसका लड़का लल्ला सागर और भतीजा घर से सोल्ड प्लसर मोटर सायकल लेकर महासमुंद में काम है बोलकर निकले थे अभी तक घर नही पहुचें है और मेरे लड़के लल्ला सागर के मोबाईल नं0 से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और कहा की मैने तुम्हारे लड़के को किडनैप किया है अगर उसे छुड़ाना चाहते हो तो पैसे लेकर पटेवा आ जावओं अगर इसकी सूचना पुलिस में दो गे तो मैं तुम्हारे लड़के को जान से मारकर फेक दुंगा हेमसागर उसे पैसे देने के लिए राजी हो जाता है परंतु कुछ देर बाद उसे दूसरे मोबाईल नम्बर से फोन आता है और अज्ञात किडनैपर खुद को मूर्गा वाला बोलकर पैसा लेकर तुमगांव के होटल में आने को कहता है। प्रार्थी की इस रिपोर्ट पर थाना पटेवा में धारा 364ए,34 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाता है।
जिलें में घटित किडनैपिंग की इस घटना की सूचना त्वरित थाने से मान पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को दी जाती है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा त्वरित गति से चार टीमो का गठन किया जाता है। अति0 पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पहली टीम अनु0अधिकारी (पु) पिथौरा  पुप्लेश पात्रे के नेतृत्व में प्रार्थी के साथ रहकर अज्ञात किडनैपर किस मोबाईल नं0 से फोन कर रहा है। इसकी जानकारी हासिल करने के साथ ही प्रार्थी को किडनैपर के साथ किस तरह बात करके उससे निगोसीएशन करना तथा किडनैपर को प्रार्थी के बताये स्थान पर पैसे देने के लिए तैयार करना था। दूसरी टीम थाना प्रभारी पटेवा लेख राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रार्थी के पूरे इतिहासवृत को जानना था। तीसरी टीम थाना प्रभारी तुमगांव किडनैपर द्वारा पैसे मांगे जाने वाले स्थान पर पहुचकर वहा घेराबंदी करना था तथा चैथी टीम सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में किडनैपर एवं प्रार्थी के मोबाईल नम्बरों को खंगाल रही थी। पुलिस की पहली प्राथमिकता थी कि किडनैप हुये बच्चों को सही सलामत बरामद किया जायें। जिलें के सारे आने-जाने वाले रास्तो पर नाकेबंदी कर किडनैपर के सारे रास्तों को बंद करने के साथ ही अन्य जिलों को भी किडनैपिंग की इस घटना की जानकारी देकर अलर्ट किया गया। जिससें किडनैपर दोनो बच्चों को लेकर कही और न भाग सकें। प्रार्थी ऐसा कोई कारण या घटना नही बता रहे थे। जिससें किडनैपिंग का मोटीव व उददेश्य समक्ष में आयें। पुलिस की टीम यह जानने में लगी हुई थी कि एक मध्यम वर्गी परिवार के दो लोगो को किस लिए किडनैप किया गया है और 1,20,000 रूपयें मांगने का क्या कारण है। पुलिस की वह टीम जो प्रार्थी के साथ रहकर किडनैपर से बातचीत करवाकर निगोसिएशन करवा रही थी उसने कांपा में एक ढ़ाबा के पास पैसे लेकर दोनो बच्चों को छोडऩे की बात कर राजी कर लिया। प्रार्थी हेमलाल सागर गांव के एक व्यक्ति के साथ ग्राम कांपा में एक ढ़ाबा के पास समय 10 बजें  पैसे लेकर पहुच जाते है। पुलिस की टीम सादी वर्दी छीपकर आरोपियों के आने का इंतिजार करती है परन्तु एक-डेर घंटा बीत जाने के बाद भी आरोपी पैसा लेने के लिए वहा नही पहुचता है। इस बीच आरोपी फोन कर कर के प्रार्थी को पैसा देने के स्थान बदलवाते रहते थे कभी नदी मोड़ कभी तुमगावं आदि स्थानों पर पहुचने की बात की जाती है। इस बीच पुलिस की वह टीम जो सादी वर्दी में प्रार्थी की सूरक्षा व किडनैपर को दबोचने के लिए लगी रहती है। उसे कुछ संदिग्ध मोटर सायकल सवार कांपा में नेशनल हाईवें के आस-पास मोटर सायकल की लाईट बंद चालू कर घुमते हुये दिखाई देती है। पुलिस की टीम जब उन संदिग्ध मोटर सायकलो की पीछा करती है, तब वह तेज गति से ग्राम कांपा से खट्टी मार्ग पर भागने लगती है। पुलिस की टीम साहसी तरीके से उन मोटर सायकल सवार लोगो को घेराबंदी कर रोकने में कामयाब हो जाती है। दोनों मोटर सायकल में 06 व्यक्ति सवार रहते है। पुलिस की टीम जिसके पास किडनैप हुये बच्चों की तस्वीर होती है। उन मोटर सायकल सवारों में किडनैप हुये बच्चें भी होते है। जिन्हे पहचान कर सुरक्षित अपने कब्जें कर लेते है। आरोपियों को अपने गिरफत में लेकर नाम व पता पूछने पर आरोपियों ने अपना नाम मुन्ना साहू पिता संतु साहू उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम कांपा थाना तुमगावं, लकेश चंद्राकर पिता स्व. नारायण चंद्राकर उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कांपा थाना तुमगांव, पुरूषोत्तम उर्फ भुरू सोनी पिता हेमलाल सोनी उम्र 40 वर्ष निवासी कांपा थाना तुमगांव, फुलसिंग चंद्राकर पिता स्व. दाउलाल चंद्राकर उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम सेमराडीह थाना बलौदा बाजार बताया। आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने किडनैपिंग की घटना को प्रार्थी हेमलाल सागर के बड़े बेटे से पैसे का लेनदेन होना व उससे पैसे वसुल करने के लिए इस घटना को अंजाम देना बताया। आरोपियों के बातया कि हेमलाल सागर का छोटा लड़का पटेवा में देखा गया है। आरोपियों को पैसा वसुल करने के लिए यह उपयुक्त समय लगा आरोपी घटना की प्लानिंग करते है और बलौदाबाजार के फुलसिंग चंद्राकर एवं विक्की चंद्राकर को किडनैपिंग की योजना के बारे में बताते है और उन्हें फोर व्हीलकर लेकर पटेवा आने के लिए राजी करते है। इस बीच पटेवा निवासी ढ़ालुराम बघेल पिता खिलावन बघेल उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम बोडरा थाना पटेवा जिला महासमुंद दोनो नाबालिक बच्चों को उलझाकर रखता है और खुद को उसके बड़े भाई का दोस्त बताकर दोनो नाबालिक बच्चों से घुलमिल जाता है एंव पटेवा के आउटर में जाकर फुलसिंग चंद्राकर के वाहन ईको ब्ळ 22 भ्-4720 में डरा धमका कर बैठा देते है। वाहन में विक्की चंद्राकर पुरूषोत्तम उर्फ भुरू सोनी, मुन्ना साहू, ढ़ालु राम बघेल बैठकर नाबालिक बच्चों को लेकर ग्राम कांपा की ओर बढ़ते है। बच्चों की मोटर सायकल को लेकर लकेश चंद्राकर ग्राम कांपा की ओर बढते है। आरोपियों की योजना नाबालिक बच्चों को पैसे न मिलने तक ग्राम कांपा में लकेश चंद्राकर के यहा छीपाकर रखने की थी। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये न केवल नाबालिक बच्चों को बरामद किया बलकी किडनैपिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। 

इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन, एएसपी मेघा टेम्भुरकर साहू और एसडीओपी पिथौरा पुप्लेश पात्रे के निर्देशन में पटेवा थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर, सायबर सेल प्रभारी उनि संजय सिंह राजपूत, सउनि विकाश शर्मा, प्रआर मिनेश ध्रुव, आर कामता आवड़े, रवि यादव, अजय जांगड़े ने अंजाम दिया|

जिला महासमुंद की पुलिस के त्वरित कार्रवाई व परिणाम से प्रसन्न होकर पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा ने टीम को 25,000 रुपए नगद पुरस्कार और राजपत्रित अधिकारियों को प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की गई है|


Share

Leave a Reply