बड़ी खबर: राजधानी में फिर हुई चाकू बाजी, प्रेमिका से बदला लेने सनकी युवक ने की छात्रा पर चाकू से हमला...
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से आय दिन चालू बाजी और अपहरण जैसे वारदात सामने आते रहते है इसी कड़ी में प्रेमिका से बदला लेने के लिए सनकी युवक ने छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया। युवक ने हनी बनी स्कूल टैगोर नगर के सामने गुरुवार को छात्रा पर चाकू से वार किया था। वारदात के बाद से आरोपी आर्यन साहू फरार है।
पढ़े पूरी खबर-
टैगोर नगर इलाके में एक स्कूल के बाहर छात्रा पर बदमाशों ने हमला किया। चाकूनुमा चीज से छात्रा पर हमला किया। उसके आंख के ऊपर चोट आई है। हमला करने के बाद बदमाश भाग निकले। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक 11वीं की छात्रा टैगोर नगर के एक निजी स्कूल में पढ़ाई करती है। गुरुवार को दोपहर करीब 12.30 बजे स्कूल खत्म होने के बाद वह अपनी सहेलियों से बातचीत करते हुए घर लौट रही थी। इसी दौरान आर्यन साहू अपने दो दोस्तों के साथ पहुंचा। और छात्रा को गाली-गलौज करते हुए एक थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद छात्रा ने भी उसे झापड़ मारा। इससे नाराज आर्यन और उसके साथी भी छात्रा से मारपीट करने लगे। इस दौरान आर्यन ने चाकूनुमा हथियार निकाला और छात्रा पर हमला कर दिया। इससे छात्रा के आंख के ऊपर चोट आई। आरोपियों से बचने छात्रा दौड़कर अपने स्कूल की ओर भागी और परिजनों को सूचना दी। परिजनों के पहुंचने से पहले आरोपी बाइक में फरार हो गए। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
सबक सिखाने दिया जुर्म को अंजाम-
बताया जा रहा है दो माह पहले छात्रा का युवक की प्रेमिका से विवाद हुआ था। छात्रा को सबक सिखाने के लिए दूसरी युवती ने युवक को बुलाकर हमला कराया है। कोतवाली थाना इलाके का ये मामला है। पुलिस केस दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश कर रही है।