बाइक सवार पेट्रोल कर्मी से उलझा, मिली जान से मारने की धमकी, जाने कहा की है ये खबर
रायपुर | पेट्रोल पंपों में आये दिन निर्धारित रुपये लेकर कम पेट्रोल डालने की शिकायत के चलते उपभोक्ताओं एवं पेट्रोल पंप कर्मियों के बीच विवाद होते रहता है। कभी कभी विवाद का स्वरूप गंभीर मोड़ ले लेता है। मोवा थाने से मिली जानकारी के अनुसार आशीष सिंह परिहार आयु 31 वर्ष पिता जितेंद्र सिंह परिहार निवासी एबी फ्यूल पंप मोवा ने अपनी बाइक में पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरवाया। कम पेट्रोल को देने की बात को लेकर बाइक में पेट्रोल भरने के बाद बाइक स्टार्ट नहीं होने पर प्रार्थी का पेट्रोल पंप कर्मी अप्पू खैरावार से विवाद हुआ जिसके चलते आरोपी ने प्रार्थी से गाली गलौज करते हुए उसकी जमकर न केवल पिटाई की बल्कि विरोध करने पर प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मोवा थाने ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506 एवं 323 के तहत मामला कायम किया है।