भाजपा नेेता की सड़क हादसे में मौत, जाने पूरी खबर...
महासमुंद। भाजपा नेता बडग़ांव निवासी महावीर सिंह ठाकुर (73) का बुधवार शाम साढ़े छह बजे सड़क हादसे में मौत हो गई। ठाकुर सेवानिवृत्त शिक्षक थे और सेवानिवृत्त के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे। बुधवार शाम वे तुमगांव गए थे तथा भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद अपनी मोटर साइकिल से बडग़ांव लौट रहेे थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर बिरकोनी के पास भैंस से टकरा गए। इससे वे दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार गृह ग्राम बडग़ांव में किया गया। श्री ठाकुर बोलबम सेवा समिति सिरपुर के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं। उनके निधन पर बोलबम समिति के सदस्य थनवार यादव, दुलरवा धीवर, रेवाराम ठाकुर, नारायण शर्मा, बाबूलाल साहू, गंगाधर अग्रवाल, सुंदर साहू, ईश्वर साहू, रमेश गौतम आदि ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है।