भाजयुमो ने दी पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि
रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा राजधानी रायपुर के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक पर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने वीर जवानों को याद किया। आज से एक साल पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। इस कायराना हरकत में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। देश आज उन चालीस जवानों को सलाम कर रहा है और भाजयुमो का एक एक कार्यकर्ता उन्हें जिन्होंने आतंकी हमले के आगे प्राणों को न्यौछावर करके शहादत और बलिदान की बेमिसाल नजीर पेश की ऐसे वीर सपूतों को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जयस्तंभ चौक पर पुष्पांजलि अर्पित कर मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन वीर सपुतों को नमन किया।
इस मौके पर भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल ने कहा कि हम बहादुर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं। देश आज आतंकवाद को हराने और खत्म करने के अपने संकल्प में दृढ़ हैं। देश के वे वीर सपूत जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। हम ऐसे बलिदानियों की शहादत को कभी नहीं भूल पाएंगे।
भाजयुमो के जिला अध्यक्ष राजेश पांडेय ने कहा कि हम पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते है। हम हमेशा देश के वीर शहीद जवानों और उनके परिवारों के ऋणी और आभारी रहेंगे जिन्होंने हमारी रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान कर दिया।
इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री द्वय जयंती भाई पटेल, श्याम सुंदर अग्रवाल, योगी अग्रवाल, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, सत्यम दुवा, हेमेन्द्र साहू, मुरली शर्मा, गोपी साहू, संजू नारायण सिंह ठाकुर, अमित साहू, अकबर अली, अर्चना शुक्ला, हंसराज विश्वकर्मा, सुमित शर्मा, महेन्द्र मुलनकर, अमरजीत छाबड़ा, विजय जयसिंघानी, उमेश घोरमोड़े, राहुल राय, आशीष आहूजा, प्रणय तिवारी, अश्विनी विश्वकर्मा, राजीव चक्रवर्ती, सोनू राजपूत, अर्पित सूर्यवंशी, विशेष विद्रोही, राहुल जैन, राहुल हरितवाल, रामकोसरे, चांदनी वलानी, विकास शुक्ला, तरुण शर्मा, रूपेश यादव, हिमांशु नत्थानी, किन्सु बोस, अमन ताम्रकार, कृष्णा राणा, नरेन्द्र देवांगन, राहुल यादव, संदीप कसार, रवि कुमार सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।