Breaking : अमिताभ जैन बन सकते हैं विद्युत नियामक आयोग छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष
रायपुर- अमिताभ जैन बन सकते हैं विद्युत नियामक आयोग छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष राज्य विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन हेमंत वर्मा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। अब, यह चर्चा जोरों पर है कि नियामक आयोग के नए अध्यक्ष सीएस अमिताभ जैन बन सकते हैं। गौरतलब है कि सोमवार को हेमंत वर्मा ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था। हालांकि, उनका कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ था। वर्तमान में 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को विद्युत नियामक आयोग का नया अध्यक्ष बनाने की चर्चा जोरों पर है।
राज्य विद्युत नियामक आयोग बिजली के नियमन और वितरण से जुड़ी संस्था। हैं जो बिजली उत्पादन और वितरण के लाइसेंस धारकों के बीच के विवादों को सुलझाती हैं, नियमों का मसौदा तैयार करती हैं और उपभोक्ताओं व बिजली वितरण संस्थाओं के हितों की रक्षा करती है। लाइसेंस प्राप्त विद्युत संस्थाओं, उपभोक्ताओं और बिजली वितरण कंपनियों के बीच के विवादों को सुलझाने में सिविल न्यायालयों के समान कार्य करते हैं।.