आयकर विभाग के ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद मुख्यमंत्री के अचानक दिल्ली दौरे से कैबिनेट की बैठक स्थगित, पढ़ें पूरी खबर
रायपुर | केन्द्रीय आयकर विभाग द्वारा राजधानी रायपुर सहित भिलाई आदि जगहों पर ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही से यह स्पष्ट हो गया है कि इस घटनाक्रम के बाद केन्द्र सरकार और राज्य सरकार आमने-सामने हो गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अचानक दिल्ली दौरा भी इस बात का संकेत है कि सीएम इस बात की सीधे आलाकमान से चर्चा करने वाले हैं।
राजधानी के महापौर, कारोबारियों पर जिस तरह से आयकर विभाग ने ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही की है, इससे प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मच गया है। मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले ही बयान दे चुके हैं कि राज्य सरकार को अस्थिर करने इस तरह की कार्यवाही की जा रही है। इधर कार्यवाही के विरोध में आज कांग्रेस का जोरदार विरोध-प्रदर्शन भी हो रहा है। वहीं मुख्यमंत्री कार्यवाही के खिलापु सीधे आरपार के एक्शन में आ गए हैं। मुख्यमंत्री के अचानक दिल्ली दौरा के चलते आज होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक भी स्थगित कर दी गई है। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली जाएंगे और आलाकमान के नेताओं से चर्चा करने के बाद पूरे घटनाक्रम की जानकारी देंगे। बताया यह भी जा रहा है कि मामले में वे दिल्ली में विधि विशेषज्ञों से भी मुलाकात करेंगे। विधानसभा का बजट सत्र होने तथा 02 मार्च को बजट प्रस्तुत किए जाने के कारण मुख्यमंत्री जल्द ही राजधानी रायपुर लौट आएंगे। उनकी दिल्ली दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। अब देखने वाली बात यह है कि आयकर विभाग द्वारा की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही का निचोड़ क्या निकलता है?