कलेक्टोरेट की महिलाकर्मी से गैंगरेप, दफ्तर के कर्मचारी, शिक्षाकर्मी, आरक्षक समेत चार पर केस
अक्टूबर 2019 की घटना, महिला के अनुसार चारों आरोपी अश्लील वीडियो वायरल करने की देते थे धमकी
महासमुंद कलेक्टर कार्यालय के एक विभाग में पदस्थ महिलाकर्मी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। महिला ने आरक्षक, शिक्षक, सहायक ग्रेड-3 और जमीन दलाल पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। पीडि़ता ने शिकायत में बताया कि चारों आरोपी पिछले 2-3 महीने से उसके साथ दुष्कर्म कर रहे थे। महिला ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि चारों ने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया है। इसी वीडियो की आड़ पर चारों आरोपी लगातार ब्लैकमेल करते थे और महिला की बच्ची के अपहरण की धमकी भी देते थे। इसी से परेशान होकर महिला ने मामले की लिखित शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। शिकायत में पीडि़ता ने कहा है कि यदि चारों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की जाती तो वह अपनी बेटी के साथ आत्महत्या कर लेगी। इधर, इस मामले में कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने कहा कि अधीक्षक ने मामले की जानकारी दी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सिटी कोतवाली प्रभारी राकेश खुंटेश्वर ने बताया कि कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ महिलाकर्मी गुरुवार दोपहर गैंगरेप का शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंचीं। पूछताछ के दौरान महिलाकर्मी ने बताया कि अक्टूबर में कोतवाली थाने में पदस्थ आरक्षक शशांक शर्मा, खल्लारी हाईस्कूल में पदस्थ शिक्षक केपी पटेल, कलेक्टोरेट भू-अभिलेख शाखा में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 जयनारायण भोई और बकतरा आरंग निवासी रज्जो भारती रात 10 बजे उसके घर पहुंचे। उस वक्त वह घर में अकेली थी। यहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और वीडियो भी बनाया। चारों ने घटना के संबंध में किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी, जिससे वह डरकर किसी को नहीं बताई। बाद में जब परिजनों के संज्ञान में मामले को लाया तो किसी ने साथ नहीं दिया। लोक लज्जा के कारण रिपोर्ट दर्ज कराने वह थाना नहीं आ रही थी। घूमने जाने के लिए बना रहे थे दबाव, आखिरकार थाने पहुंची पीडि़ता पीडि़ता ने अपनी शिकायत में बताया कि चारों आरोपी पिछले कुछ दिनों से मुझे साथ बाहर चलने के लिए कह रहे थे। ये लगातार बाहर घूमने जाने के लिए दबाव बना रहे थे और ऐसा नहीं करने पर बेटी का अपहरण कर उसके साथ भी दुष्कर्म करने की धमकी दे रहे थे। लगातार मिल रही धमकी से परेशान होकर पीडि़ता गुरुवार को कोतवाली पहुंची और मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। पति की मृत्यु के बाद मिली थी अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडि़ता का पति महासमुंद कलेक्टर कार्यालय में प्यून के पद पर पदस्थ था। उसके दो बच्चे हैं। पति की मृत्यु के बाद उसे अनुकंपा नियुक्ति मिली थी।