CG Crime News : इंसान बना हैवान, सो रही महिला को बनाया हवस का शिकार, फिर की वो हरकत जिसकी नहीं थी उम्मीद
Share
दुर्ग। महिलाएं आज के वक़्त में घर में भी सुरक्षित नही है, बस,ट्रेन, सब जगह उनको तिरछी नज़र का सामना करना पड़ता है। इसी बीच 3 बच्चों के साथ घर पर सोई महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।पीड़िता का पति नाइट ड्यूटी करने गया था और पीछे से ये काम हो गया, इसके बाद पीड़िता ने सुबह अपने पति को पूरी घटना बताई और जामुल थाने में पूरे मामले की एफआईआर( FIR) दर्ज की गई है।
जानकारी के मुताबिक इस मामले में आरोपी शंकर राव (32 वर्ष) के खिलाफ धारा 376, 450 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।ये घटना रात करीब 1 बजे आरोपी शंकर राव उसके घर में घुस गया।महिला चिल्लाने लगी तो आरोपी ने उसका मुंह दबाकर उसे जान से मारने की धमकी दी, उसने महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया और किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी देकर भाग गया।
Share