CG - जिले में गैंगरेप, नाबालिग को देख बिगड़ी दरिंदो की नीयत, सभी ने एक-एक कर मिटाई हवस
सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से दुष्कर्म की एक घिनौनी वारदात सामने आई है। यहां 16 साल की नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार किया है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मामला बतौली थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, यह पूरा मामला सोमवार 1 सितंबर बतौली थाना क्षेत्र का है। यहां नाबालिग अपने दोस्त के साथ बरगीडीह गई थी। इसके बाद जब वह देर शाम बेलकोटा लौट रही थी तब नर्सरी के पास 3 युवक और एक नाबालिग शराब पी रहे थे। इस दौरान नाबालिग लड़की को देख उनकी नीयत बिगड़ गई और उन्होंने नाबालिग को धमकाते हुए रोका और नर्सरी ले गए और चारों युवकों ने बारी-बारी नाबालिग लड़की से गैंगरेप किया।
बता दें कि, चारों बदमाशों ने पीड़िता के दोस्त के साथ मारपीट भी की। वहीं दुष्कर्म के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता जैसे-तैसे अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई । जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस में कराई। पुलिस ने बुधवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें एक सरपंच का भतीजा भी शामिल है। पुलिस ने धारा 4, 6 पास्को एक्ट और 70(2) BNS के तहत केस दर्ज किया और नाबालिग समेत चारों आरोपी विलसन खेस, कुनाल केरकेट्टा और संजय खेस निवासी बेलकोटा को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।