छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

CG NEWS: जुआ खेलते 31 पकड़ाए , 4 लाख 15 हजार रुपये व दो-पहिया व चार-पहिया वाहन जब्त

CG NEWS: जुआ खेलते 31 पकड़ाए , 4 लाख 15 हजार रुपये व दो-पहिया व चार-पहिया वाहन जब्त
Share

कोरबा: कोरबा जिले में पुलिस की विशेष टीम ने जुआ की दो अलग-अलग फडों पर दबिश देते हुए 31 जुआरियों को पकडऩे में बड़ी सफ लता अर्जित की है। मोरगा और कटघोरा में हुए कार्रवाई के दौरान लगभग साढ़े चार लाख रुपए नकदी रकम की जब्ती बनाई गई है। वहीं दो चार पहिया वाहन और तीन बाइक को भी जब्त किया गया है। कोरबा पुलिस की विशेष टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर चल रहे जुआ की फ ड़ पर दबिश देकर करीब 31 जुआरियों को पकडऩे में बड़ी सफलता पाई है। जिले के सीमावर्ती क्षेत्र मोरगा में जुआ खेल रहे 34 जुआरी पुलिस की पकड़ में आए जिनके पास से 4 लाख 15 हजार नकदी रकम समेत दो चार पहिया वाहनों को जप्त किया गया है। पकड़े गए अधिकतर जुआरी सरगुजा क्षेत्र के निवासी हैंं वहीं कटघोरा में भी 3 जुआरियों को पकड़ा गया है,


जिनके पास से 23 हजार नकदी रकम समेत 3 बाइकों को जब्त किया गया है। पकड़े गए सभी अपराधी आदतन जुआरी हैं, और अलग-अलग स्थानों पर जुआ खेलते हैं। सभी के खिलाफ पुलिस द्वारा 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई की जा रही है।


पकड़े गए जुआरियों से पुछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम पता अर्जुन सिंह पिता स्व जैनेन्द्र सिंह निवासी ग्राम तराजू थाना लखनपुर जिला सरगुजा,राधेश्याम गुप्ता पिता कृपा शंकर गुप्ता निवासी लखनपुर जिला सरगुजा, राजेश्वर कुमार पिता राम कुमार निवासी उदयपुर जिला सरगुजा, सत्येंद्र कुमार पिता गजेंद्र प्रसाद निवासी सलका थाना उदयपुर सरगुजा, चूड़ामणि कंवर पिता उदल शंकर ग्राम गुरसियां थाना बांगो, कुन्नू सिंह पिता कृष्णा सिंह निवासी गोकुलपुर थाना रामानुज नगर जिला सूरजपुर,रतन कुमार पिता बृजलाल निवासी कैलाशपुर थाना जयनगर जिला सूरजपुर,नीरज जायसवाल पिता गजानंद जायसवाल निवासी सलका थाना उदयपुर जिला सरगुजा, संजय गुप्ता पिता सुता गुप्ता निवासी उमेश्वरपुर चौकी सलका जिला,सेबी कुमार पिता गोविंद प्रसाद निवासी लखनपुर जिला सरगुजा,राजेंद्र दास पिता ढुमुलदास निवासी ग्राम सलका थाना उदयपुर सरगुजा,रविन्द्र कुमार जायसवाल पिता देवदत्त निवासी ग्राम डेडरी सलका जिला सूरजपुर,राम कुमार पिता अंजोर साल निवासी ग्राम केंदई थाना बांगो, मनोज राजवाड़े पिता शीतल प्रसाद निवासी डेडरी सलका जिला सूरजपुर, उत्तम सिंह पिता लगन सिंह निवासी ग्राम सलका थाना उदयपुर सरगुजा,संकेत रमन पिता बिंदेश्वर सिंह निवासी ग्राम केंदई थाना बांगो,चक्रधर सिंह पिता लक्ष्मण प्रसाद ग्राम मोरगा थाना बांगो,विकास सिंह पिता केदार सिंह निवासी ग्राम केंदई थाना बांगो,घनश्याम पिता चंद्रबली निवासी नवापारा थाना लखनपुर,सरगुजा,राम भरोस पिता सुकलाल राम निवासी ग्राम पतरापाली थाना रामानुजनगर सूरजपुर,राजू दास पिता बुधराम दास निवासी सलका थाना उदयपुर सरगुजा,रामअवतार पिता हीरालाल निवासी ग्राम कोतल थाना प्रेम नगर जिला सूरजपुर,मधुसूदन पिता कमलदास निवासी ग्राम मोरगा थाना बांगो, सतीश कुमार पिता गणेश राम निवासी ग्राम मोरगा थाना बांगो,संतोष जायसवाल पिता पुरुषोत्तम जायसवाल निवासी कोरबी थाना पसान, कृपाशंकर पिता नंदलाल साव लखनपुर थाना लखनपुर जिला सरगुजा, सुनील उर्फ बप्पी जायसवाल पिता रामकुमार निवासी ग्राम मोरगा थाना बांगो,दिलीप बाड़ी पिता केदार निवासी लखनपुर जिला सरगुजा,सूरज कुमार जायसवाल पिता जगदीश प्रसाद निवासी कोरब सभी के खिलाफ पुलिस द्वारा 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई की जा रही है।



Share

Leave a Reply