भगवान महावीर जन्मोत्सव की तैयारी बैठक में अध्यक्ष ललित पटवा ने भरा युवाओ में जोश
रायपुर,सम्पूर्ण भारत वर्ष में एक मात्र रायपुर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाने वालीं भगवान महावीर जन्मोत्सव 2619 की महवपूर्ण तैयारी व सुझाव हेतु रविवारीय दिन में आज जैन श्री संघ विवेकानंद नगर टेगौर नगर रायपुर क्षेत्र , सकल जैन श्रीसंघ पाम रेसीडेंसी, सकल जैनश्री संघ गुढियारी , सकल जैन श्रीसंघ भैरव सोसायटी, सकल जैन श्रीसंघ श्रीनगर खमतराई के वरिष्ठजनो वं युवा टीम सौजन्य भेट कर उन्हें 16 दिवसीय प्रभातफेरी एवं संभवित कार्यक्रमों के लिए सुझाव व जानकरी प्रदान की ।
समिति 2020 के अध्यक्ष ललित पटवा ने अपने उध्बोधन से युवाओ में नए जोश का संचार किया और भगवान महावीर के संदेशों को घर घर तक पहुचने का संकल्प दिलवाया ,कोशाध्यक्ष लोकेश चन्द्रकान्त जैन ने सहयोग रशीद बुक का वितरण कर उपस्थित सदस्य गण से निवेदन किया किया हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी इस पुनीत कार्य मे बढचढ कर हिस्सा लेवे और अधिक से अधिक सहयोग राशी का सँग्रहण करने में समिती को सहयोग करे।
समिति के राजेश गोलछा , महावीर कोचर , कन्हैया लुणावात , आलोक ओस्तवाल , अंकित निमाणी, विपुल जैन, गौतम बोथरा, जितेंद्र सेठीया ,प्रचार प्रसार प्रभारी राजेंद्र पारेख उपस्थित रहे।