बदले मौसम ने डाला लोगों के स्वास्थ्य पर असर, मरीजों की संख्या बढ़ी
कोरबा। बदले मौसम का असर लोगों की हेल्थ पर पड़ रहा है। बारिश के बाद उमस के चलते लोग मौसमी बीमारियों के शिकार बन रहे हैं. जिला शासकीय अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। औसत दिनों की तुलना में प्रतिदिन मरीजों की संख्या ज्यादा जिला अस्पताल में इलाज के पहुंचे रहे हैं। इसमें अधिकांश मरीज़ मौसमी बीमारियों से परेशान हैं। जिले में पिछले कुछ समय से कभी बारिश तो कभी तेज धूप और हल्की ठंड मौसम में बदलाव हो रहा है। जिला अस्पताल में गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध करा पाना प्रशासन के लिए चुनौती भरा काम है। जिला अस्तपाल कहने को भले ही 100 बेड अस्पताल है, लेकिन यहां हर समय औसतन 150 मरीज़ इलाज कराने भर्ती रहते हैं। मौसम में बदलाव के कारण सभी बेड फुल हैं. मरीजों को नहीं मिल रहा बेड:-जिला अस्पताल में हालात यह है कि पीडि़त मरीजों के यह पहुंचने पर बेड खाली नहीं मिलते। ओपीडी में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज पहुंच रहे हैं. ये मरीज सर्दी, जुकाम, वायरल बुख़ार, डेंगू, मलेरिया, उल्टी दस्त, टायफाइड जैसी मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में बदलाव के कारण मरीजों की संख्या बढ़ रही है। लोगों को ऐसे मौसम में विशेष ऐतिहात बरतनी चाहिए। मरीजों का कहना है कि अस्पताल में सुविधा को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।