मुख्यमंत्री की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया पहुंची घर, आज आईटी की टीम करेगी जांच
रायपुर। मुख्यमंत्री की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया रविवार शाम को अपने भिलाई स्थित निवास पहुंच गई है। उन्होंने सबसे पहले अपने घर पर आईटी द्वारा चस्पा किए नोटिस को अवलोकन किया तथा मीडिया से भी चर्चा की।
ज्ञात हो कि दो दिनों तक सौम्या चौरसिया का इंतजार करने के बाद आयकर विभाग की टीम ने उनके घर को सील कर दिया था। रविवार को सबसे पहले सौम्या के पति सौरभ मोदी अपने घर पहुंचे थे। इसके बाद शाम लगभग सात बजे सौम्या चौरसिया घर पहुंची। घर पहुंचते ही उन्होंने घर पर आयकार विभाग द्वारा चस्पा किये गए नोटिस का अवलोकन किया तथा मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आगे की कार्रवाई कानूनी सलाह लेने के बाद की जाएगी। जानकारी मिली है कि आयकर विभाग की टीम को सौम्या के घर पहुंचने की सूचना मिल गई तथा सोमवार सुबह आठ बजे आयकर विभाग की टीम सौम्या के घर पहंंचेगी तथा सौम्या की उपस्थिती के अपनी जांच पड़ताल शुरू करेगी। इधर घर सील बंद होने के चलते सौम्या करीब में ही रहने वाले अपने रिश्तेदारों की घर पर रात को रूकेंगी इसके बाद सुबह आयकर विभाग की टीम के पहुंचने पर घर खोला जाएगा।