फिर बदला मौसम का मिजाज: भारी बारिश के साथ बढ़ा कोरोना वायरस का खतरा, आगामी 24 घंटो में हो सकता है ये
रायपुर| मौसम में आय दिन हो रहे परिवर्तन से लोगो को कई मुश्किलों का सामना करना पढ़ रहा है इसके साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है ऐसे में स्वास्थ विभाग पहले से ज्यादा अलर्ट हो गए है।
जानिए पूरी खबर-
बता दे कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की ओर से आ रही ठंडी हवाओं के चलते हवा में नमी प्रतिशत तेजी से बढ़ा है। यही वजह है कि बेमौसम बारिश हो रहे हैं। रविवार को दिनभर सुबह आसमान में तेज धूप खिली रही, शाम 4:00 बजे मौसम ने अचानक अंगड़ाई लिया और काली घटाएं छा गई। देर शाम 7:30 बजे मेरे चमक के साथ करीब 10 मिनट तक बारिश हुई ऐसे थोड़ी देर के लिए लोगों को गर्मी और उमस जरूर राहत मिली, लेकिन रात होने ही उमस बढ़ गई। दिन का अधिकतम तापमान जहां 32 डिग्री सेंटीग्रेड रहा वही रात का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया है। इस तरह दिन और रात के तापमान में 8 डिग्री सेंटीग्रेड का अंतर आया है। मौसम विज्ञानिक की माने तो एक ट्रफ रेखा केरल के मध्य महाराष्ट्र होते हुए छत्तीसगढ़ तक बनी हुई है। जिसके चलते मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है बताया गया है कि अगले 24 घंटे में प्रदेश के विभिन्न जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है। वहीं कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। उधर बेमौसम बारिश होने से मौसम काफी सर्द-गर्म हो गया है। ऐसे में वायरल फियर का संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है असली एहियात बरतने को कहा जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट-
विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में यदि नमी बनी रही तो कोरोना का संक्रमण पर अंकुश लगा पाना मुश्किल होगा। ऐसे में यह मौसम लोगों के लिए भारी पड़ सकता है। उन्होंने आगे बताया कि कोरोना वायरस नमी वाले स्थानों में काफी देर तक रह सकता है। ऐसे में बारिश होने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को और ज्यादा अलर्ट रहने के लिए कहा है।