BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के रायपुर प्रवास की अवधि के लिए निगम अधिकारियों को आयुक्त ने दायित्व सौपे, जाने किनको क्या दायित्व मिला

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के रायपुर प्रवास की अवधि के लिए निगम अधिकारियों को आयुक्त ने दायित्व सौपे, जाने किनको क्या दायित्व मिला
Share

रायपुर | नगर निगम रायपुर के आयुक्त सौरभ कुमार ने भारत गणराज्य के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दिनांक 1 एव 2 मार्च 2020 को राजधानी रायपुर आगमन एवं राजभवन में उनके ठहरने व रायपुर प्रवास अवधि में नगर निगम रायपुर की ओर से प्रशासनिक व्यवस्था हेतु निगम अधिकारियों को प्रशासनिक कार्य दायित्व सौप दिये है। आयुक्त ने अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य को व्यवस्था का नोडल अधिकारी बनाया है। वे संबंधित समस्त अधिकारियों से कार्य संपादन करायेंगे। स्वास्थ्य अधिकारी ए.के. हलदार को राजभवन परिसर के अंदर व परिसर के बाहर तथा आस पास साफ सफाई की व्यवस्था, दवाईयों का छिड़काव, पर्याप्त मात्रा में सफाई, सफाई कर्मी स्वच्छ वर्दी में तैनात करने, विमानतल से राजभवन तक सफाई कार्य, उपायुक्त राजस्व श्रीमती कृष्णा खटीक को आवारा मवेशियों को पकडने का कार्य, कार्यपालन अभियंता विद्युत लोकेश चंद्रवंशी एवं जोन 3 के जोन कमिश्रर अरूण कुमार साहू को राजभवन परिसर तथा आस पास के मार्गो की सभी स्ट्रीट लाईट चालू हालत में रखने तथा यह सुनिश्चित करने कि स्ट्रीट लाईट के कांच के अंदर कीड़े न हों, जोन 3 कमिश्रर को राजभवन से लगे चौराहो की साफ सफाई, पेंटिंग, रोड मार्किंग एवं विद्युत खंभो की पेंटिंग करवाने, कार्यपालन अभियंता बद्री चंद्राकर को राजभवन के अंदर अग्निशमन यंत्र, रेत की बाल्टी एवं अन्य उपकरण उपलब्ध कराने हेतु कमांडेंट होम गार्ड से समन्वय करने, कार्यपालन अभियंता जल को राजभवन परिसर में पानी के टैंकरो की व्यवस्था करवाने एवं नगर निगम रायपुर के समस्त 8 जोन कमिश्ररों को दिनांक 3 मार्च 2020 तक ऐसा कोई भी निर्माण न करने, जिससे टेलीफोन केबल कटने की संभावना हो एवं आवश्यकता के अनुसार मार्गो की मरम्मत करने से संबंधित कार्यो का प्रशासनिक कार्य दायित्व दिया गया है। आयुक्त ने उपरोक्त आदेश का कडाई से पालन करने संबंधित निगम अधिकारियों को आदेशित किया है। 

 

 


Share

Leave a Reply