छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

राजधानी रायपुर में कल इन जगहों से मिले कोरोना संक्रमित मरीज, देखें पूरी खबर

राजधानी रायपुर में कल इन जगहों से मिले कोरोना संक्रमित मरीज, देखें पूरी खबर
Share

रायपुर राजधानी रायपुर-आसपास की बस्तियों-कॉलोनियों से बीती रात में 558 पॉजिटिव मिले। इसमें पुलिस एकेडमी-चंदखुरी से 12, राजभवन से 10, मोहाबाजार से 8, एम्स से 3 मरीज शामिल हैं। ये सभी मरीज आस-पास के अस्पतालों में भर्ती कराए जा रहे हैं।

जिन जगहों से कोरोना मरीज मिले हैं, उसकी सूची निम्नानुसार है :
एम्स (3 लोग), गुढिय़ारी, टाटीबंध, डीडीयू नगर, रवि नगर (6 लोग), बैजनाथपारा, मोवा (6 लोग), आमानाका, आनंद नगर, शंकर नगर (7 लोग), हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, विकास नगर-गुढिय़ारी (5 लोग), अवंति विहार, यूएनआई होम कॉलोनी-भाठागांव, पचपेड़ी नाका-कमल विहार, वीवाय हॉस्पिटल-कमल विहार (5 लोग), कुंदन कुंज-नहरपारा (5 लोग), रवि नगर के पीछे-एसी कॉलोनी, रेलवे स्टेशन के पास-गोविंद नगर, फाफाडीह चौक, लालपुर (5 लोग), रोहणीपुरम, पुलिस लाइन, गायत्री नगर, उदय सोसायटी-टाटीबंध, कबीर नगर, किशोर होटल-सुंदर नगर, श्याम नगर, रावाभाठा, शांति नगर, वीआईपी क्लब-खम्हारडीह, मैग्नेटो सिग्नेटर होम (7 लोग), पंचशील नगर-सिविल लाइन (3 लोग), गोलछा पार्क-महावीर नगर (5 लोग), गंगा विहार, श्रीराम विहार-पुरैना (3 लोग), फाफाडीह , होटल गनपति-पंडरी, पुलिस एकेडमी-चंदखुरी (12 लोग), सतनामीपारा, खम्हारडीह, बांसटाल, डब्ल्यूआरएस कॉलोनी, तेलीबांधा, बजाज कॉलोनी-न्यू राजेंद्र नगर |

 

ईदगाहभाठा, तिल्दा, एमएलए-धरसींवा, एमजी रोड-पुजारी बाड़ा, खरोरा, मारूति लाइफ स्टाइल-मोहाबाजार (8 लोग), नेवरा (5 लोग), नर्सिंगपुर-पिथौरा, पुरानी बस्ती तालाब के पास, जेईडी कॉलोनी-कचना, अवंति विहार, राजेंद्र नगर, बाजार चौक-सरोरा, राजभवन (10 लोग), बढ़ईपारा, संजय नगर-टिकरापारा, बूढ़ापारा, प्रोफेसर कॉलोनी, सीएसईबी-डंगनिया, न्यू राजेंद्र नगर, बोरियाखुर्द, गांधी नगर, राम नगर, मठपारा, अवधियापारा, शिवाजीपार्क, रामसागरपारा, डीएम वाटिका-खम्हारडीह, रामजी हलवाई के पास-रामसागरपारा (3 लोग) अखोली, कुरू, सिलतरा-धरसींवा,संगम चौक कबीर मंदिर-खम्हारडीह, मांढर, आम्रपाली कॉलोनी, शांति विहार कॉलोनी-डंगनिया, हनुमान नगर-कालीबाड़ी, अमलीडीह, न्यू शिव मंदिर-पंडरी, साहूपारा-खमतराई, मेडिकल सेंटर हॉस्पिटल कैप्स-नया रायपुर, सुख सागर रेसटोरेंट-फूल चौक |

 

 शिव मंदिर-महावीर नगर, दुर्गा नगर (6 लोग) निवास-बिरगांव, खमतराई थाना, डबरी तालाब-ज्ञानदीप स्कूल-बिरगांव, जागृति नगर-राजपूत हॉस्टल, काशीराम नगर, डंगनिया, वाल्फोर्ड सिटी-भाठागांव, पचपेड़ीनाका, इंदिरा चौक-श्याम नगर, भाटापारा, देवेंद्र नगर, कृष्णा नगर, महादेवघाट-अश्विनी नगर, बैरनबाजार, मौलीपारा-डंगनिया, सड्डू (3 लोग), दुर्गापारा-दोंदेखुर्द, रावतपुरा कॉलोनी, मेडिकल कॉलेज कॉलोनी, गौतम नगर-लाखे नगर, पंडरी, अभनपुर, सतनामीपारा-तेलीबांधा, भनपुरी, बूढ़ापारा, आमापारा, न्यू शांति नगर, कालीमाता गैरेज-पंडरी, प्रेमनगर मोवा, बजरंग नगर-गोगांव-गुढिय़ारी, लाभांडी, चंगोराभाठा, मठपुरैना, काशीराम नगर, चंद्रशेखर नगर-लोधीपारा, डीआईजी ऑफिस-सीआरपीएफ कैंप, ताज नगर-पंडरी, आदर्श चौक-राजातालाब, हर्ष पैराइड-दलदल सिवनी, शैलेंद्र नगर, चूनाभट्ठी |

 

 शास्त्री मार्केट-बांसटाल, पंडरी-मंडीगेट, धरसींवा, मौदहापारा, पुरानी जनता कॉलोनी, लक्ष्मी नगर, प्रियदर्शनी नगर (3 लोग), विजय विहार-तेलीबांधा, ऑफिसर कॉलोनी, भाठागांव, राजीव नगर, इन फ्रॉन्ट ऑफ कुकरेजा-अमलीडीह, कृष्णा नगर, विनायक विहार-अमलीडीह, शैलेंद्र नगर, दीनदयाल उपाध्याय, राधा कृष्ण मंदिर, महामायापारा बाजार चौक-सरोरा, शीतला पारा-उरला, कबीर नगर, अब्दुल कलाम-अशोक नगर, धनलक्ष्मी नगर-भनपुरी, भाठागांव-राधा स्वामी नगर, समता कॉलोनी, पुलिस क्वार्टर-भनपुरी, अशोका पार्क-शंकर नगर, राजीव नगर-लोधीपारा (3 लोग) |

 

जय जवान चौक के पास-तेलीबांधा (4 लोग), जीवन विहार कॉलोनी-लाभांडी, बीएसएनएल कॉलोनी-खम्हारडीह, संकल्प विद्या मंदिर-पंचवटी नगर मोवा, मेट्रो ग्रीन सोसायटी-सड्डू, फरिश्ता कॉम्पलेक्स (6 लोग), कैलाशपुरी-बूढ़ातालाब, बंधवापारा-लाखे नगर, दानी भवन-इदगाहभाठा, गीता नर्सिंग-मठपारा, सुंदर नगर-आम बगीचा, अश्विनी नगर, टैगोर नगर, जयश्री टिंबर-फाफाडीह, राम दरबार-सतनामी पारा, इंदिरा नगर शुकवारी बाजार-बिरगांव, साहू मोहल्ला-रावाभाठा, विद्यापति चौक-बिरगांव, गांधी नगर नगर निगम ऑफिस-बिरगांव, आरडीए कॉलोनी-रायपुरा, पवार सभा भवन-चंगोराभाठा |

 

 कुशालपुर, लाइफ वर्थ हॉस्पिटल के पास, अग्रहो कॉलोनी, शिवानंद नगर, डीडी नगर, विकास विहार, नगर निगम वाइट हाउस, अटल विहार कॉलोनी-आरंग, उमरिया-आरंग, मंदिरहसौद, मठपुरैना-भाठागांव, तरूण नगर-डंगनिया, पटवा कॉम्पलेक्स, कालीबाड़ी, झंडा चौक-संजय नगर, मारूति रेसीडेंसी-अमलीडीह, जीआरपी कॉलोनी-पुलिस लाइन, विजेता कॉलोनी-न्यू राजेंद्र नगर, स्वर्णभूमि विधानसभा रोड, मारूति लाइफ स्टाइल-कोटा, नगर निगम कॉलोनी-रामसागरपारा, वीआईपी क्लब-खम्हारडीह।



Share

Leave a Reply