राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस प्रभावित ने किया नियमों का उल्लंघन, मामला दर्ज
रायपुर | विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश की राजधानी सहित अन्य जिलों में रोकथाम के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्डों का निर्माण कर कोरोना वायरस पाजीटिव मरीजों की निगरानी की जा रही है। वहीं विदेश यात्रा से लौटकर नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। देवेंद्र नगर थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार वहां के एक युवा लंदन से वापस लौटने पर उन्हें सेल्फ आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई थी बावजूद इसके कोरोना प्रभावित द्वारा पुलिस प्रशासन एवं चिकित्सक की राय को उपेक्षित करते हुए घर से बाहर निकलकर इधर उधर घूमता पाया गया। उक्त मामले में देवेंद्र नगर थाने ने लंदन यात्रा से लौटे कोरोना पाजीटिव मरीज के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269 एवं 270के तहत अपराध कायम किया है।