कोरोना वायरस का कहर: टैक्सी, ऑटो और ई-रिक्शा सेवा तत्काल प्रभाव से 31 तक स्थगित
रायपुर| कोरोना वायरस से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए कार्यालय परिवहन आयुक्त छत्तीसगढ़, रायपुर द्वारा जारी आदेश के तहत सार्वजनिक परिवहन यान, टैक्सी, ऑटो और ई-रिक्शा के संचालन को 31 मार्च तक स्थगित किया गया है। इसके लिए परिवहन आयुक्त ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जगदलपुर, जिला परिवहन अधिकारी दंतेवाडा, सुकमा, बीजापुर,नारायणपुर,कोंडागांव और कांकेर को पत्र जारी कर तत्काल प्रभाव से संचालन स्थगित करने कहा है।
राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में संचालित सभी सार्वजनिक परिवहन यान, टैक्सी, ऑटो और ई-रिक्शा का संचालन तत्काल प्रभाव से आगामी 31 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही के लिए छत्तीसगढ़ के परिवहन आयुक्त द्वारा प्रदेश के सभी क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय और जिला परिवहन अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।