राजधानी में WhatsApp पर झूठी खबर प्रसारित करने पर दो लोगो के खिलाफ जुर्म दर्ज, पढ़ें पूरी खबर
रायपुर | कोरोना वायरस के चलते राजधानी सहित पूरे छत्तीसगढ़ में जारी लॉकडाउन के दौरान वाट्सप पर झूठी खबर प्रसारित करने के मामले में शहर के अलग-अलग थाना पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।
पहला मामला मौदहापारा थाना का है। आरोपी मोहन साहू नामक व्यक्ति ने वाट्सप पर फेक न्यूज प्रसारित किया है जिसमें उसने मोवा में कोरोना संक्रमित एक और मरीज मिलने की बात कही है। वहीं दूसरी घटना में खम्हारडीह थाना पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ वाट्सप पर विजय नगर खम्हारडीह में स्थित शराब दुकान खुले होने की झूठी खबर प्रसारित की। पुलिस ने इन दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ धारा 188 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
ज्ञात हो कि जिला दण्डाधिकाी रायपुर द्वारा आदेश जारी किया गया है कि सोशल मीडिया में किसी प्रकार की भ्रामक एवं झूठा संदेश प्रसारित नहीं किया जाए। ऐसे करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद सोशल मीडिया में कई लोगों द्वारा आदेश का उल्लंघन करते हुए भ्रामक एवं झूठा संदेश प्रसारित कर रहे है। पुलिस ने अब इन मामलों में कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।