घर पहुंचाकर रेडी-टू-ईट पोषण आहार का किया वितरण, जाने कहा की है ये खबर
कांकेर | जिले के आंगनबाड़ी के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र के बंद होने के बाद पोषण सामग्री घर पहुंचाकर उपलब्ध कराई जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं बच्चों के घर-घर जाकर सूखी रेडी-टू-ईट पहुंचा रही हैं। अपने घर में ही पोषक भोजन सामग्री पाकर बच्चे और उनके अभिभावक खुश है। जिले की 02 हजार 108 आंगनबाड़ी केन्दे्रां के लगभग 56 हजार बच्चों को इसका योजना फायदा मिल रहा है।
गौरतलब है कि आंगनबाड़ी केन्द्र में 03 से 06 वर्ष तक के बच्चों को सामान्य दिनों में गरम भोजन खिलाया जाता है। लेकिन शासन के आदेशानुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों के बंद होने पर उन्हें पोषण आहार सामग्री रेडी टू ईट के रूप में घर -घर उपलब्ध कराया जा रहा है। नोवल कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण हेतु राज्य शासन द्वारा प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। शासन ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के बंद रहने की उक्त अवधि में 03 से 06 वर्ष आयु वर्ग के सामान्य, मध्यम कुपोषित एवं गंभीर कुपोषित बच्चों को गर्म भोजन के स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप मे रेडी टू ईट पोषक आहार 125 ग्राम प्रतिदिन के मान से एक सप्ताह के लिए 750 ग्राम टेक होम राशन के रूप में अनिवार्य रूप से वितरण करने के निर्देश दिए है। शेष हितग्राहियों को भी पात्रता अनुसार रेडी टु ईट का वितरण यथावत् जारी रखने के निर्देश दिए गए है।