छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

रायपुर में देवेन्द्र नगर, शंकर नगर बना हॉटस्पॉट, देखें और कहां-कहां से मिले है मरीज

रायपुर में देवेन्द्र नगर, शंकर नगर बना हॉटस्पॉट, देखें और कहां-कहां से मिले है मरीज
Share

रायपुर, राजधानी रायपुर-आसपास की बस्तियों-कॉलोनियों से बीती रात में 984 पॉजिटिव मिले। इसमें देवेंद्र नगर से 19, शंकर नगर से 17, प्रियदर्शनी नगर से 13, पुलिस लाइन से 11, वाल्फोर्ड सिटी से 6, राजभवन से 4, एम्स व सिविल लाइन से 3-3 मरीज शामिल है। ये सभी मरीज आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराए जा रहे हैं।

Read:- BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ शासन के इस विभाग को किया गया अब 48 घंटे के लिए बंद, देखें आदेश 
जिन जगहों से कोरोना मरीज मिले हैं, उसकी सूची निम्नानुसार है-महावीर नगर (7 लोग), जनता कॉलोनी-गुढिय़ारी (5 लोग), बूढ़ापारा, पंडरी, सिटी कोतवाली के पास, टिकरापारा थाना, हनुमान नगर, पुजारी पार्क-टिकरापारा, मेडिसाइन हॉस्पिटल, तेलीबांधा (4 लोग), सीआरपीएफ, अभनपुर, कंकालीपारा, पचपेड़ीनाका, दुबे कॉलोनी-मोवा, सिंधी स्कूल-जोरापारा, जीएडी कॉलोनी-कचना, देवपुरी-कृष्णापुरी (6 लोग), पुलिस लाइन (11 लोग), अमलीडीह, निरोग्य हॉस्पिटल-सेजबहार (5 लोग), राजीव परिसर, बीएसपी कॉलोनी-भाठागांव, काशीराम नगर-तेलीबांधा, अवधियापारा, गुलमोहर पार्क-रामनगर, न्यू पीजी गल्र्स हॉस्टल-मेडिकल कॉलेज, डब्ल्यूआरएस कॉलोनी, ओम सोसायटी-सुंदर नगर, टैगोर नगर, गंगा नगर-भनपुरी, मठपुरैना, देवेंद्र नगर (19 लोग), बलोदाबाजार, श्याम नगर (4 लोग), मारूति लाइफ स्टाइल-कोटा, अवनी विहार-मोवा, सक्ति नगर-जांजगीर-चांपा, टाटीबंध, न्यू राजेंद्र नगर, राजीव नगर, पुरानी बस्ती तालाब के पास, जेईडी कॉलोनी-कचना, अवंति विहार (10 लोग), राजेंद्र नगर, सरोरा बाजार चौक, राजभवन (4 लोग), बढ़ईपारा, नयापारा, समता कॉलोनी (4 लोग), विधानसभा रोड-आमासिवनी, अमलीडीह, शहीद हमीद नगर-टिकरापारा, काली माई मंदिर रोड-सिविल लाइन, शिवानंद नगर, शंकर नगर (17 लोग), कुंदन कुंज नहरपारा, राम नगर शीतला पारा, सांई नाथ कॉलोनी-कोटा, तिरूपति हॉस्पिटल-न्यू शांति नगर, मथुरा नगर, आरंग, संकल्प विद्या मंदिर, गुढिय़ारी, लोधीपारा, कबीर नगर (7 लोग), कुर्सीपारा-दुर्ग, विशाल नगर, टाटीबंध (6 लोग), कुशालपुर, फॉरेस्ट कॉलोनी, चूनाभट्टी, लाखे नगर (9 लोग), गुढिय़ारी (5 लोग), भनपुरी, एम्स (3 लोग), आदर्श नगर-मोवा (4 लोग), सिविल लाइन (3 लोग), डंगनिया, रोहनीपुरम, अटल नगर, मौदहापारा (3 लोग), सड्डू (4 लोग), लक्ष्मी नगर, जय जवान चौक-तेलीबांधा, टिचर कॉलोनी-डंगनिया, आरडीए कॉलोनी-बोरियाकला, श्रीसत्य सांई संजीवनी हॉस्पिटल (2 लोग), रावतपुरा कॉलोनी, खमतराई, अमन नगर-अवंति विहार, देवपुरी, शीतला मंदिर-खमतराई, कृष्णा नगर, जगदम्बा कॉलोनी-रावाभाठा, कुरूद-धरसींवा, फूल चौक-जोरापारा, सेल टैक्स कॉलोनी, दीनदयाल उपाध्याय नगर, अखोली-धरसींवा, राजेंद्र नरग, शिवानंद नगर, डीडीयू नगर, सांई नगर, संतोषी नगर, रूकमणि सदन रामसागरपारा रोड, गंज पारा-बांसटाल, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बैजनाथपारा, रेलवे स्टेशन के पास, महादेवघाट, टिकरापारा, आम्रपाली सोसायटी-पचपेड़ीनाका, सिलतरा-धरसींवा, चंगोराभाठा, अमलेश्वर, हलवाई लाइन-सदर बाजार (3 लोग), बैरनबाजार, अवधपुरी-भाठागांव, मोती नगर, यदु बाड़ा-पुरानी बस्ती, ब्राम्हणपारा (5 लोग), गंज कॉलोनी-फाफाडीह, गोपाल नगर, मंदिरहसौद, पेंशनबाड़ा, अंबेडकर नगर-गुढिय़ारी, आरडीए कॉलोनी-बोरियाकला, गोविंद नगर-पंडरी, जेल विहार कॉलोनी, लोधीपारा, सिंचाई कॉलोनी-शांति नगर, दीनदयाल नगर-रोहणीपुरम, रामकुंडपारा, रहमनिया चौक, नंदी नगर-अहिवारा दुर्ग, टीचर कॉलोनी, बूढ़ापारा, फरिश्ता कॉम्पलेक्स, सुनीता पार्क-लाभांडी, नेताजी होटल-कटोरातालाब, स्वर्णभूमि-मोवा, बनियापारा-पुरानी बस्ती, पहाड़ीपारा-हनुमान नगर, अमीन पारा-पुरानी बस्ती, शिवाजी नगर, श्रीनारायणा हॉस्पिटल-देवेंद्र नगर, टीवी टॉवर-अनुपम नगर, मुंगेली, शिवाजी नगर-दलदल सिवनी, सांई विला-तेलीबांधा, कुम्हारपारा-मठपुरैना, वीआईपी स्टेट के पास वीआईपी क्लब-खम्हारडीह, भोईपारा-पुरानी बस्ती (3 लोग), साहू पारा-फाफाडीह, श्रीराम चौक-टिकरापारा, जवाहर नगर-जोरापारा, अश्विनी नगर, आरबी कॉलोनी, प्रियदर्शनी नगर (13 लोग), सृष्टि वाटिका के सामने-तेलीबांधा, मालवीय रोड, कचना, जेईएस कॉलोनी-कचना, कुशालपुर, राजातालाब, प्रोफेसर कॉलोनी, राज्य विकास बोर्ड, माना, कंकाली तालाब, राठौर चौक, नेहरू नगर-आजाद चौक, आमानाका, चौबे कॉलोनी, भगत चौक-टिकरापारा, काशी नगर, बोरियाखुर्द (6 लोग), चंगोराभाठा, रावाभाठा, कोटा, पदमपुर, श्याम नगर, आनंदम सिटी, गोदी, आरंगा, हीरापुर, उरला, तिलक नगर-गुढिय़ारी, कोटेश्वरी नगर, शिवानांद नगर, एकता नगर, भरत नगर-झंडा चौक, मोती नगर, पुलिस कॉलोनी, कांपा-मोवा, लाभांडी, राजीव नगर, जीत टॉवर-फाफाडी चौक, पंडरी, वीवी विहार कॉलोनी, पंचवटी नगर-मोवा, विवेकानंद नगर, भैरव सोसायटी-पचपेड़ी नाका, भावनी नगर, चांदनी चौक, बसंत विहार कॉलोनी, विवेकानंद नगर, दंतेश्वरी मंदिर-पुरानी बस्ती, शैलेंद्र नगर, वाल्फोर्ड सिटी -भाठागांव (6 लोग), बनियापारा-पुरानी बस्ती, गोपिया पारा-पुरानी बस्ती, बंधवापारा-लाखे नगर, बीएसयूपी कॉलोनी-भाठागांव, काठाडीह-भाठागांव, सरोरा, उरकुरा, रावाभाठा, गांधी चौक-उरला, गांधी नगर-बिरगांव, न्यू शांति नगर-रावाभाठा, विनायक कॉलोनी (3 लोग), डीडी नगर, संजय नगर-टिकरापारा, गोंदवारा रोड-गुढिय़ारी, सिलतरा, सांकरा, मांढर, गिरौद, अखोरी, टेकरी, पंडराभाठा, देवरी, भरत माता चौक-गुढिय़ारी (5 लोग), एम आर कॉलोनी, रिद्धी-सिद्धी लोट्स पार्क-बोरियाकला, अभियंता भवन-मेडिसाइन हॉस्पिटल के पास, भंसाली मैरिज पैलेस-टाटीबंध (8 लोग), वीआईपी रोड, अवंति बाई चौक, श्वेत हंस परिसर, तिल्दा, दुबे कॉलोनी-मोवा, आदर्श नगर, मेकाहारा (3 लोग), मोहबाबाजार, लोधीपारा, सुभाष नगर, कैलाश नगर, बंजारी नगर-बिरगांव, अशोका रतन-खम्हारडीह, आमासिवनी, नवारापार-राजिम, टिंबर मार्केट, अनुप मेडिकल स्टोर्स-सदरबाजार, गायत्री नगर, नर्मदापारा, श्री नारायणा हॉस्पिटल-देवेंद्र नगर (3 लोग), तात्यापारा, गीताजंली नगर, बूढ़ापारा, पीएचई कॉलोनी-पंचशील नगर, गीता नगर, फॉरेस्ट कॉलोनी, अंबेडकर नगर-गुढिय़ारी (6 लोग), शांति नगर (3 लोग), पहाड़ी चौक, दलदल सिवनी-मोवा, सिटी ऑफ ड्रीम्स-कचना (6 लोग), माना कैंप, मंगलबाजार, कैपिटल सिटी-सड्डू (3 लोग), प्रेम नगर-गुढिय़ारी, सुदामा नगर, संजय नगर, न्यू सुभाष नगर, दीक्षा नगर, जयराम नगर, सुंदर बाजार, पंजाबी कॉलोनी, लालपुर (6 लोग), आदर्श नगर-मठपारा, शांति विहार कॉलोनी-डंगनिया, तरूण नगर, शास्त्री चौक-राजा तालाब, जयहिंद चौक-लोधीपारा, कनौजे हाउस-वीआईपी रोड, नुरानी चौक-राजा तालाब, तिल्दा, संस्कृति भवन-न्यू राजेंद्र नगर, दुर्गा नगर-पंडरी, नेवरा, बजरंग प्लांट, आकाशवाणी-उत्कल नगर, मोतीलाल आयुर्वेदिक कॉलेज के पास-कोटा, अभनपुर, शिवाजी वार्ड-तुलसी, खपरीकला (5 लोग), गुरू गोविंद सिंह वार्ड, त्रिपाठी नर्सिंग होम-शंकर नगर, दामिनी कॉलोनी-नयापारा राजिम, हरीराम-धरसींवा, कोटा कॉलोनी, मजदूर नगर-सरोना, सांई नगर, महामाया हॉस्पिटल-रोहणीपुरम, भवना नगर, आरएमएस कॉलोनी-टैगोर नगर, लक्ष्मी भवन-साहूपारा, आनंद विहार, सरस्वती नगर, विहार कॉलोनी, हीरापुर, कृष्णा नगर-कोटा।
 



Share

Leave a Reply