घरेलू विवाद के चलते भाईयों में हुई मारपीट और दी जान से मारने की धमकी
रायपुर। पारिवारिक झगड़ों के कारण घरेलू कारणों से आये दिन विवाद होते रहता है। सिविल लाईन थाने से मिली जानकारी के अनुसार विनोद पवार आयु 45 वर्ष पिता कृष्णा पवार एवं उनके भाई संजय पवार पिता कृष्णा राव पवार के मध्य जमकर मारपीट हुई उक्त झगड़े में विनोद पवार ने अपने बड़े भाई संजय पवार को हसिया सिर में मारकर उसे गंभीर रूप से घायल किया। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी। उक्त मामले में सिविल लाइन थाने ने आरोपी संजय पवार एवं विनोद पवार निवासी जयहिंद चौक राजा तालाब के खिलाफ 294, 506, 323 के मध्य अपराध कायम किया है।