किराया न पटाने के चलते 11 दुकानों पर लगा निगम का ताला, जाने कहा की है यह खबर
कोरबा। निगम के भवनों व दुकानों का बकाया किराया समय पर निगम कोष में जमा न करने पर आयुक्त राहुल देव के निर्देश पर निगम अमले ने कड़ी कार्यवाही करते हुए आज 11 दुकानों, कमरे व हाल पर ताला लगाकर सील कर दिया, निगम की इस कार्यवाही से बकायादारों के बीच हड़कंप मच गया।
यहां उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर भवनों व दुकानों का निर्माण कर इन्हें निर्धारित मासिक किराए व लीज शर्तो पर लोगों को आबंटित किया गया था, बकायादारों द्वारा भवन दुकान का किराया समय पर जमा न करने के कारण निगम को एक बड़ी राशि किराए के रूप में वसूल करनी है। भवनों, दुकानों व कमरों के किराये के बकायादारों को समय-समय पर आगाह किए जाने के बावजूद किराये की राशि नही पटायी जा रही है, परिणाम स्वरूप निगम द्वारा इस दिशा में कड़ी कार्यवाही करते हुए तालाबंदी की कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज दर्री जोनांतर्गत सरदार वल्लभभाई पटेल नगर में स्थित 11 दुकानों पर निगम ने ताला लगा दिया, जिन दुकानों में ताला लगाया गया है, वह सरदार वल्लभभाई पटेल नगर स्थित दुकान क्र. 05, 06, 09, 10, 11, 18, 19, 20, 22, 25 एवं 26 आदि दुकान शामिल हैं।
निगम के राजस्व अधिकारी अशोक बनाफर ने बताया कि इसके पूर्व नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा कोरबा शहर के विभिन्न स्थानों में स्थित 22 दुकानों में ताला लगाकर उन्हें सील किया गया था, जिसके परिणाम स्वरूप इन बकायादारों द्वारा तत्काल लाखों रूपये की बकाया राशि निगम कोष में जमा कराई गई थी। उन्होने बताया कि किराया न पटाने वाली दुकानों में ताला लगाने की यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं आयुक्त राहुल देव ने निगम के भवनों, दुकानों आदि के किरायेदारों से अपील करते हुए कहा है कि वे भवनों व दुकानों का किराया निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से निगम कोष में जमा कराएं, उन्होने कहा है कि निगम के भवनों व दुकानों के जिन किरायेदारों द्वारा समय पर किराया राशि नहीं पटायी जाएगी, उन दुकानों, भवनों पर निगम द्वारा लगातार ताला लगाने की कार्यवाही जारी रहेगी, अत: पूर्व बकाया सहित वर्तमान माह का किराया भी निगम कोष में समय पर जमा कराएं तथा तालाबंदी से होने वाली असुविधा से बचे। इसी प्रकार महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं आयुक्त राहुल देव ने निगम के करदाताओं से भी अपील करते हुए कहा है कि निगम को देय करों का भुगतान वे समय पर करें, निर्धारित छूट का लाभ उठाएं, साथ ही शहर के विकास में अपना सहयोग दें।