बच्चों की लड़ाई में पिता ने लगाई थी फांसी, तीन गिरफ्तार, जाने क्या है पूरा मामला....
कोरबा। दो बच्चों की लड़ाई में एक बच्चे के पिता को सरेराह मां-बेटा के द्वारा मारपीट कर अपमानित किए जाने से व्यथित होकर की गई खुदकुशी के मामले में आरोपी महिला और उसके दो पुत्रों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराने की कार्यवाही आज की गई।
गौरतलब है कि पसान थाना क्षेत्र के ग्राम दर्रीपारा निवासी रामसुंदर धोबी पिता मिठाई लाल 45 वर्ष 30 अगस्त 2019 को सुबह को तड़के 4 बजे दिशा मैदान जाने के नाम से घर से निकला और दोपहर करीब 12 बजे जहर का सेवन कर घर लौटा था। जहर सेवन की जानकारी होने के बाद उसे उपचार के लिए पसान पीएचसी ले जाया गया जहां दोपहर करीब 3 बजे मौत हो गई। मृतक की ओर से एएसआई डीआर मनहर के द्वारा मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की गई। विवेचना में पूछताछ व बयानों में यह सामने आया कि इस घटना से पहले 27 अगस्त को मृतक रामसुंदर के पुत्र घनश्याम व रामप्रसाद चौधरी उर्फ मिचोली के पुत्र साहिल के बीच लड़ाई-झगड़ा हुआ था। विवाद के बाद समझाइश की बात कही गई थी। 28 अगस्त की शाम करीब 7 बजे रामसुंदर फल खरीदने पसान बस स्टैण्ड की तरफ जा रहा था तब वन विभाग रेंज आफिस के पास मुख्य मार्ग में रामप्रसाद चौधरी और उसकी मां रामवती के द्वारा रामसुंदर को रोककर हाथ- झापड़ से मारपीट किया गया। इस घटना से काफी दुखी रामसुंदर ने जहर सेवन कर खुदकुशी कर ली। इस आधार पर रामप्रसाद, शिव प्रसाद उर्फ मोटू, उसकी मां के विरूद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के जुर्म में अपराध क्रमांक 132/19 पर धारा 306, 34, 341 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर इनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा था। सभी तीनों आरोपी अपराध दर्ज होने के बाद से फरार थे कि पिछले दिनों इनके घर वापस लौटने की सूचना पर पुलिस ने कोई मौका दिए बगैर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया गया।