कोरोना का डर : मिलिए मंत्री से कार्यक्रम 31 मार्च तक के लिए स्थगित
रायपुर | छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित होने वाले मिलिए मंत्री से कार्यक्रम 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के रोकथाम, नियंत्रण व सतर्कता के लिए जारी शासकीय एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में आयोजित होने वाले मिलिए मंत्री से कार्यक्रम को अब 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। ज्ञात हो कि हाल ही में पीसीसी ने इस माह के अलग-अलग तिथियों पर मंत्रियों के लिए यह कार्यक्रम तय करते हुए बकायदा इसकी सूचना भी जारी की थी। लेकिन कोरोना वायरस के नियंत्रण और एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।