टिकरापारा प्राथमिक शाला में कृमि और फाइलेरिया की दवा खिलाने से बच्चे की तबीयत बिगड़ी, आक्रोशित पालक ने की शिक्षक से गाली-गलौज, पढ़ें पूरी खबर
महासमुंद | कृमि और फाइलेरिया की दवा खिलाने से बच्चे की तबीयत बिगडऩे से आक्रोशित पालक ने शिक्षक के घर पहुंच अश्लील गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। मामला बसना थाना क्षेत्र के टिकरापारा प्राथमिक शाला का है। शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने पालक के खिलाफ 294, 323, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है। पीडि़त शिक्षक आशीष कुमार सोनी ने पुलिस को बताया है कि 26 फरवरी को उनके शाला में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं फाइलेरिया की दवा स्कूल के सभी बच्चों को खिलाई गई। स्कूली छात्रा प्राची नायक को घर पहुंचने के बाद उल्टियां होने पर पिता राजू नायक ने उनके घर पहुंच गाली-गलौज कर मारपीट की।