रायपुर के RTI ऐक्टिविस्ट और बीजेपी प्रवक्ता दोनों पर हुआ FIR दर्ज,क्या है कारण जानिये
रायपुर। RTI ऐक्टिविस्ट कुणाल शुक्ला और BJP प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास पर FIR दर्ज हुई है। बताया जा रहा है कि इन पर महिला पुलिस अधिकारी को धमकाने और गाली गलौज करने को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है।बीजेपी प्रवक्ता गौरी शंकर और आरटीआई कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला पर वारंटी आरोपी को छुड़ाने के लिए धमकी देने का आरोप है, इसके बाद डीडी नगर थाने में इनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है।