अंतर्राज्यी शराब तस्करी करते पांच तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने की 3750 बोतल शराब जब्त...
जगदलपुर| भानपुरी व परपा पुलिस ने अंतर्राज्यी शराब तस्करी करते लोगो का पर्दाफास किया है आपको बता दे की यह लोग मध्यप्रदेश से अवैध रूप से लाकर अपने पास जमा करते थे, इसके बाद दुकान व ढाबे वालों को इसे बेच देते थे। पुलिस ने शनिवार को सभी पांच आरोपियों के पास से 3750 बोतल शराब जब्त किया है। इसकी कीमत 3 लाख 58 हजार रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही तस्करी करने वाली वाहन को भानपुरी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पढ़े पूरी खबर-
भानपुरी टीआई टामेश्वर चौहान ने बताया कि शराब तस्करों के सबंध में मुखबीर से सूचना मिली थी। इसकी जानकारी एसपी व एएसपी को दिया गया। उन्होंने परपा और भानपुरी पुलिस की टीम तैयार की और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश मिला। सबसे पहले परना पुलिस ने अपने इलाके के पलवा ग्राम से मुखबीर की निशानदेही पर दीनू मौर्य और लक्ष्मण मौर्य के यहां दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने 2400 बोतल शराब पकड़ी। जिसकी कीमत 2 लाख 4 हजार आंकी गई। वहीं परपा पुलिस को भी मुखबीर से सूचना मिली की सबसे पहले बड़े आमाबाल में ढाबा में शराब बिक रहा है। वहां निलेश्वर दीवान के यहां पुलिस ने दबिश दी तो दो पेटी शराब बरामद किया गया। इसके तार सिवनी ग्राम के पदमराम बघेल से जुड़े। पुलिस इसके यहां भी पहुंची और दो पेटी शराब इसके यहां से भी बरामद किया। इनसे पूछताछ में पता चला कि शराब की सप्लाई करने वाला आरोपी एक दो दिन में आने वाला है। इसके बाद पुलिस इन्हें शराब सप्लाई करने वाले धनियालुर निवासी सूरज गुप्ता को गाड़ी समेत पकड़ लिया। इस वक्त आरोपी शराब की तस्करी कर ढाबा पहुंचाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आबाकारी एक्ट की धारा 37(2) के तहत मामला पंजीबद्ध किया और आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से सभी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।
ढाबा में दबिश देने के बाद हुआ खुलासा-
इन शराब तस्करों के लिंक मध्यप्रदेश के तस्करों से जुड़े हुए हैं। लेकिन इसका खुलासा भानपुरी पुलिस के एक ढाबा में दबिश देने के बाद हुआ। भानपुरी टीआई ने बताया कि जब वे यहां पहुंचे तो पता चला कि यह शराब मध्यप्रदेश से इनके पास तक पहुंच रही है। पुलिस ने इसके लिए जाल बिछाया और आरोपी को पकडऩे के लिए टीम लगाई। इसी तरह उनके हाथ पहले भानपुरी के सिवनी और उसके बाद इन तक शराब पहुंचाने वाले सूरज गुप्ता तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि इसके आगे भी लिंक मिले हैं आने वाले समय में कार्रवाई की जाएगी।
परपा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी और जब्त की गई शराब- दीनू मौर्य, लक्ष्मण मौर्य, कुल शराब जब्त - 2400 बोतल|
भानपुरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी और जब्त की गई शराब- निलेश्वर दीवान, छबिराम बघेल, सुरज गुप्ता कुल, शराब जब्त-
1050 बोतल शराब|