विदेशी नागरिक हुई लूटपाट की शिकार, अपराधी पकड़ से बाहर
जगदलपुर। जिले के नागरनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम माड़पाल में यूक्रेन से बस्तर घूमने आए विदेशी नागरिक 61 वर्षीय शेरगई सोलोविव के साथ दो लोगों ने लिफ्ट देकर अंधेरे में लूटपाट एवं अभद्रता की घटना को अंजाम दिया है। दूसरे दिन विदेशी नागरिक नगरनार थाना पहुंचकर एफ आई आर दर्ज करवाई। लेकिन अपराधी पुलिस पकड़ से बाहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूक्रेन से बस्तर पहुचे विदेशी नागरिक 61 वर्षीय शेरगई सोलोविव बस्तर में ग्राम माड़पाल के एतिहासिक रियासत कालीन होलिका दहन कार्यक्रम देखने गए थे। होलिका दहन देखने के बाद कार्यक्रम से वापस लौटते समय रात्रि में बाइक सवार से लिफ्ट ली बाइक सवार दो लोगों ने रास्ते में अंधेरी जगह देखकर विदेशी नागरिक से उसका कैमरा रुपए पैसे एवं अन्य कीमती सामान छीन लिया एवं उनके साथ मारपीट एवं अभद्रता किये जाने की रिपोर्ट नगरनार थाने में दर्ज है। पुलिस गंभीरता से अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है, जल्द ही अपराधियों को पकडऩे की उम्मीद की जा रही है।
थाना प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने कहा कि पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है, जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा।