डबरी में तैरती मिली युवक की लाश, पुलिस कर रही आगे की जाँच, पढ़े कहा की है खबर
कोरबा। दीपका थाना अंतर्गत ग्राम कसाईपाली निवासी एक युवक कि मिली लाश जीटीपी के पुराना राखड स्टाक के पास खेत से लगे डबरी पर मृतक प्रभात सिंह कि लाश को उसकी छोटी बहन ने पानी पर तैरती देख मृतक कि छोटी बहन के होसपाक्तता हो गए। तब ग्राम कसाईपाली में यह खबर आग कि तरह फैलने में समय नही लगी और ग्रामीणों की हुजूम इकठ्ठा हो गई। किसी के द्वारा 112 को फोन कर दीपका थाना पर इसकी सूचना दी गई। मौके पर दीपका थाना प्रभारी अश्वनी सिंह कुछ कुंडा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा और फॉरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे। साथ ही सीएसपी दरी खोमान लाल सिन्हा भी मौके पर पहुंच चुके। देखा गया कि मृतक की शरीर पानी पर तैर रही थी। ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया।
सीएसपी दरी खुमान लाल सिन्हा का कहना है कि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कल शाम 4.00 बजे से मृतक घर से निकला था बगल में उसके मित्र का घर पर छठी का कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था। वहां पर वह खाना बनाने का कार्य कर रहा था। अचानक हुए लापता से सभी ग्रामीण शाम से ही मृतक को ढूंढने में लगे हुए थे। रात-भर घर नहीं आने पर मृतक के परिजनों में चिंता की लकीर दौडऩे लगी थी। वहीं मृतक का एक पुत्र भी है। मृतक पास में ही ज़ी टी कंपनी में ठेका मजदूर के रूप में कार्य कर रहा था। वही फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने कुछ ब्लड के सैंपल भी कलेक्ट किए हैं। सूत्रों की मानें तो मृतक शराब का अदी था, लेकिन इस घटने से सभी आश्चर्यचकित हैं लोगों की जुबान पर अनेकों प्रकार की बातें सुनने को मिल रही है। फि लहाल यह कह पाना मुनासिब नहीं होगा कि हत्या है या आकस्मिक मृत्यु यह तो जांच के उपरांत ही स्पष्ट हो पाएगा।