जिले के चाइल्ड लाइन 1098 का स्थापना दिवस आज, समिति के सदस्यों द्वारा मनाया गया स्थापना दिवस, जाने पूरी खबर
जांजगीर-चांपा | हेल्प एंड हेल्पस समिति चाइल्ड लाइन 1098 जांजगीर चांपा इकाई का आज स्थापना दिवस मनाया गया | चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा विगत 1 वर्ष में 290 बच्चो का resque कर बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया गया है l
हेल्प एंड हेल्पस समिति चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा बाल विवाह के रोकथाम हेतु विशेष चर्चा किया गया साथ ही समिति बाल विवाह के रोकथाम हेतु कार्य कर रही है | समिति के स्थापना दिवस कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा के जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री गजेंद्र जायसवाल, बाल कल्याण समिति से श्री संतोष कुमार जायसवाल, संतोष सोनी, P.O. पूजा तिवारी, ज्योति मिश्रा चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक श्री अश्वनी कुमार साहू, नेहा सिन्हा, अन्नपूर्णा साव, प्रभा गढ़ेवाल, जोहित कश्यप, निर्भय सिंह, नरेंद्र चंद्रा, रविकांत साहू, भूपेश कशयप, संजय साहू, उपस्थित थे |