एसबीआई के एटीएम का फर्जी क्लोन बनाकर 80 हजार की धोखाधड़ी
रायपुर, बैंक के खातेदारों को दिये गए एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से राशि आहरण करने की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है इसी कड़ी में विकास चंद्र साहा 58 वर्ष पिता स्व. बीके साहा निवासी श्रीराम टॉवर टाटीबंध के पास अज्ञात आरोपी ने एसबीआई बैंक का उनके एटीएम का फर्जी क्लोन बनाकर दस बार पैसे का आहरण कर कुल 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी की। उक्त मामले में सरस्वती नगर थाने में आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।