फर्जी बैंक मैनेजर बनकर ओटीपी नंबर पूछकर 44,189 रुपये की धोखाधड़ी की, पुलिस ने किया मामला दर्ज
रायपुर | मोबाइल फोन पर एटीएम कार्ड का ओटीपी नंबर पूछकर 44 हजार 189 रुपये का आहरण कर धोखाधड़ी किये जाने की जानकारी आजाद चौक थाने से मिली है। मिली जानकारी के अनुसार सुंदर लाल साहू आयु 27 वर्ष पिता स्व. गनपत राम साहू निवासी ब्राम्हणपारा आजाद चौक, सुहागा मंदिर के पास ने अज्ञात मोबाइल फोन धारक 85091 34500 द्वारा स्वयं को इंडियन ओवरसीज बैंक का मैनेजर बताकर इनसास बैंक के नाम पर नये एटीएम कार्ड बनाने के लिए ओटीपी नंबर पूछकर उक्त धोखाधड़ी की है। ज्ञात हो कि अज्ञात फोन धारक ने दोनों बैंक के खाते से पैसे निकालकर प्रार्थी को गुमराह किया है। उक्त मामले में आजाद चौक थाने ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।