राजधानी में फिर एक बार एटीएम कार्ड का ओटीपी नंबर पूछकर 49,799 रूपये की हुई धोखाधड़ी, जाने पूरी खबर
रायपुर | विभिन्न बैंक में खाता रखने वाले खातेदारों के एटीएम कार्ड का फर्जी क्लोन बनाकर एवं एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है कहकर या ओटीपी नंबर पूछकर अज्ञात मोबाईल धारकों द्वारा आए दिन ठगी की घटना हो रही है। इसी कड़ी में डॉ. सुधीर कुमार टॉक आयु 67 वर्ष पिता केशव लाल टॉक निवासी छोटी लाईन के पास खारून बिहार गेट के सामने फाफाडीह गंज निवासी से अज्ञात मोबाइल धारक 97488-70748 द्वारा ओटीपी नंबर पूछकर उनके खाते से 49,799 रूपये की राशि का आहरण कर लिया गया। उक्त मामले में गंज थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त राशि 6 बार थोड़ा-थोड़ा करके निकाली गई है।