फ्रेशर्स ने वेलकम पार्टी में लगाए जमकर ठुमके
रायपुर :- महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय के पहले सांस्कृतिक आयोजन में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं ने सीनियर्स के साथ मिलकर लगभग 1000 से वही अधिक छात्र छात्रओं ने जमकर ठुमके लगाए उमस और गर्मी की परवाह किए बिना यह मस्ती का दौर शाम 5:00 बजे तक चलता रहा इसी बीच आयोजन के मुख्य अतिथि डॉक्टर वर्णिका शर्मा अध्यक्ष राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग छत्तीसगढ़ शासन डॉ अंबर व्यास कुलसचिव पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर एवं विशेष अतिथि श्री अजय तिवारी अध्यक्ष प्रबंध समिति श्री अनिल तिवारी महासचिव प्रबंध समिति व प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी की उपस्थिति रही इन सभी अतिथियों ने जोश और उत्साह में शामिल बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया इसके बाद फिर एक बार मस्ती का दौर शुरू हुआ और मर्यादाओं का ध्यान रखते हुए महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने नए पुराने गीत में खूब मस्तियां की और सभी का मनोरंजन कियायह मस्ती का दौर तब और दुगना हो गया जब इस तरह के गीत ए पान वाला बाबू और मैं निकला गड्डी लेकर के संगीत से पूरा माहौल शराब और हो गया शिक्षकों के चेहरे में भी मुस्कान थी कि उनके विद्यार्थियों ने मौसम का और कार्यक्रम का जमकर मजा लिया है सीनियर छात्रों द्वारा मिस फ्रेशर्स व मिस्टर फ्रेशर्स का भी चयन किया गया कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात सभी छात्रों के चहरे पर खुशी के साथ साथ एक मीठी यादे संजोने का भाव भी परिलक्षित हुई.