होली में नगाड़ो की थाप अब देगी सुनाई, होली के लिए बाजार पहुंचा नगाड़ा, जाने पूरी खबर
महासमुंद | होली के लिए करीब 10 दिन ही शेष रह गए है। इसके मद्देनजर शहर में होली का बाजार भी सजना शुरू हो गया है। होली के बाजार में नगाड़ा पहुंच चुका है। बाजार में आने के साथ ही इसकी पूछ-परख भी शुरू हो गई है।
आज यहां शहर के कांग्रेस चौक में ग्राम मचेवा के नगाड़ा व्यवसायी ने अपनी पहली दुकान लगाई है। आगामी एक-दो दिनों में अन्य व्यवसायी भी दुकान लगाने पहुंच जाएंगे। बाजार पहुंचते ही इसकी थाप भी सुनाई देने लगी है। बता दें कि नगाड़ों के बिना होली त्यौहार अधूरा हो जाता है इसलिए प्रतिवर्ष पर्व यहां नगाड़ों की जमकर बिक्री होती है। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से ग्राहक और व्यवसायी दोनों यहां पहुंचते हैं। इधर, बाजार में होली के लिए रंग गुलाल की दुकानें भी सजनी शुरू हो गई है। बाजार में बच्चों के लिए रंग-बिरंगी पिचकारियों के साथ गुलाल, फैंसी बाल और अन्य सामग्रियां की दुकानेंं लग रही है।
दो महीने पूर्व होती है तैयारी
नगाड़ा बनाने की तैयारी पिछले दो महीने पहले ही शुरू हो जाती है। पूरे परिवार के लोग नगाड़ा बनाने में व्यस्त हो जाते हैं। छोटे-बड़े साइज के सैंकड़ों नगाड़े तैयार कर बाहर बिकने के लिए जाते हैं और स्थानीय स्तर पर भी बेचे जाते है। शहर में चार से पांच व्यावसायी हंै जो इसका पाम्परिक व्यवसाय करते आ रहे हैं।
छोटा नगाड़ा 100 और बड़ा एक हजार का
नगाड़ा व्यवासायी ने बताया कि सबसे छोटा नगाड़ा 100 रुपए और बड़े नगाड़े की कीमत आठ सौ रूपए प्रति जोड़ी है। इसके अलावा 200, 300, 400, 500 रुपए के नगाड़े भी ग्राहकों की मांग के अनुरूप रखे है। शहर में इनकी दुकाने मूलत: शहर के मध्य स्थित नेहरू चौक के पास ही सजती है।