राजधानी रायपुर में होली का थोक बाजार सजकर तैयार, दूसरे राज्यों के व्यापारी रायपुर पहुँच रहे सामान लेने, पढ़ें पूरी खबर
रायपुर | होली पर्व को लेकर राजधानी रायपुर में होली के रंग-गुलाल, पिचकारियों सहित अन्य सामग्री का थोक बाजार सजकर तैयार हो गया है।
रंगों का त्यौहार होली पर्व को अभी लगभग 23 दिन शेष है। लेकिन शहर में होली के सामग्रियों की बिक्री का थोक बाजार अभी से सजकर तैयार हो गए है। शहर के बंजारी मार्केट गोलबाजार में रंग-गुलालों से लेकर तरह-तरह की पिचकारी, मुखौटे, टोपी सहित अन्य सामग्री खरीदने के लिए चिल्हर व्यापारी यहां पहुंच रहे है। रायपुर के थोक बाजार में खरीददारी करने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा पड़ोसी राज्य ओडि़शा के विभिन्न शहर काटाबांजी, बलांगीर, उमरकोट सहित शहरों के छोटे व्यापारी भी होली का सामान लेने यहां पहुंच रहे है, जिससे थोक बाजार में भीड़ देखी जा रही है।