दुकानदार ने उधारी का पैसा माँगा तो युवक ने दी जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज, जाने कहा की है ये खबर
रायपुर | पान ठेलों एवं होटलों में उधारी खाकर पैसा संचालक द्वारा मांगने पर आये दिन असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट कर माहौल बिगाडऩे की कोशिश की जाती है इसी कड़ी में राहुल साहू एवं सौरभ साहू निवासी बजरंग नगर आजाद चौक ने पान ठेला संचालक संतोष सिन्हा पिता स्व. हरिशंकर सिन्हा के यहां उधारी में पान, गुटखा खाकर पैसा मांगे जाने पर गाली गलौज करते हुए संतोष को जान से मारने की धमकी दी। उक्त मामले में आजाद चौक ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323 एवं 34 के तहत पतासाजी प्रारंभ कर दी है।