आयकर के शिकंजे में शराब ठेकेदार संजय दीवान, घर और दफ्तर से मिले महत्वपूर्ण दस्तावेज
रायपुर, आयकर विभाग की टीम ने शराब ठेकेदार संजय दीवान के ठिकानों पर देर शाम छापामार कार्यवाही की है। सूत्रों की माने तो दीवान के घर और दफ्तर में छापामार कार्यवाही के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले है।
सीआरपीएफ जवानों की सुरक्षा—व्यवस्था में टीम संजय दीवान के घर पहुंचकर कार्यवाही शुरू कर दी। दीवान 5000 बीयर का डीलर रह चुका है। वर्तमान में दीवान शराब दुकान में लेबर सप्लाई का काम करता है। शराब दुकानों में कैश कलेक्शन तक जांच की आंच पहुंच गई है। इसी के साथ ही आयकर की छापामार कार्यवाही के बाद बैंक प्रबंधकों को भी नोटिस जारी किया गया है। दीवान के समस्त ठिकानों से मिली पासबुक से अकाउंट स्टेटमेंट और लॉकर की जानकारी मांगी गई है। जांच के दौरान दीवान का लॉकर भी खोला जाएगा। फिलहाल आयकर विभाग की कार्यवाही जारी है।