राजधानी में शाम 5 बजते ही ताली-थाली बजाते दिखे लोग, कोरोना संक्रमण रोकने में लगे कर्मचारियों का किया हौसला आफजाई
रायपुर। कोरोना से लड़ने के लिए पीएम मोदी की अपील के बाद आज शाम ठीक 5 बजे लोगों ने ताली, थाली, घंटी, ढोल जिसे जो मिला बजाते दिखाई दिए। पूरे देश में पांच बजते ही लोग अपने घरों की बालकनी में छत में हाल में ताली थाली पीटते दिखे। ऐसा करके लोगों ने कोरोना वायरस से बचाने की मुहिम में लगे कर्मचारियों, डॉक्टरों, मीडिया कर्मियों और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
पीएम मोदी की अपील के बाद आज सुबह से ही हर तरफ सन्नाटा पसरा दिखाई दिया, पीएम मोदी की एक सामान्य सी अपील का लोगों ने अक्षरस: पालन किया और पांच मिनट तक ताली, थाली बजाते दिखे। एक तरफ इस प्रक्रिया को जहां आभार व्यक्त करना बताया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ इसे साउंड फ्रेक्वेंसी पैदा कर संक्रमण रोकने की पहल भी करार दिया जा रहा है
छत्तीसगढ़ सहित राजधानी रायपुर में ताली थाली बजाते लोग घरों में दिखाई दिए इसी कड़ी में भाजपा के नेता श्री बृजमोहन अग्रवाल जी भी अपने बंगले के बाहर सपरिवार ऐसा करते नजर आये .